दिल्ली से ओ पी शुक्ला की रिपोर्ट
रोडरेज के चलते दो पक्षो में मारपीट, हमले में घायल 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत, एक आरोपी गिरफ्तार
Delhi Crime News: अपनी उम्र का हवाला देते हुए हमलावरों को शांत करने की कोशिश की और पोते को बचाने के लिए बीच बचाव किया तो एक ने उनपर भी हमला कर दिया।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
19 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 19 2023 5:50 PM)
Delhi Crime News: आउटर दिल्ली के मुंडका इलाके में शनिवार रात रोडरेज के चलते एक 76 वर्षीय महिला की मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब बुजुर्ग महिला अपने पोते को हमलावरों से बीच बचाव करके बचा रही थीं तभी बुजुग महिला को गंभीर चोट आयी और उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस ने रविवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
ADVERTISEMENT
रोडरेज के चलते एक 76 वर्षीय महिला की मौत
पीड़ित परिवार के मुताबिक 32 वर्षीय प्रिंस गहलावत की इंद्रलोक में जूता चप्पल की फैक्टरी है। वह शनिवार रात को काम खत्म कर अपनी क्रेटा कार से घर लौट रहे थे। और अपने घर के नजदीक पहुंचे जहां गांव की सड़क पर पानी भरा हुआ था और उनकी गाड़ी इसी पानी से हो कर गुजरी और इसी दौरान सड़क पर सामने से आ रही वेगनआर गाड़ी के अंदर पानी चला गया। ऐसे में कुछ दूर जाने के बाद कार सवारों ने पीछा कर प्रिंस को रोक लिया। और प्रिंस से हाथापाई की साथ ही अपशब्द कहना शुरू कर दिया।
जरा सी बात पर मारपीट
इसी दौरान एसयूवी में वेगनआर सवार युवकों के कुछ दोस्त आ गए। और उन्होंने ने भी हाथापाई की, वही पीड़ित प्रिंस ने वेगनआर स्वर लोगो से माफी भी मांगी जिसके बाद वो लोग वहां से चले गए लेकिन एसयूवी सवार युवकों ने हाथापाई बन्द नही की। इस पर पीड़ित ने अपने नौकर रामू को फोन कर घटना की जानकारी देकर मौके पर बुलाया। तभी हमलवारों की तरफ से स्कूटी सवार युवक भी मौके पर पहुंच गए। पीड़ित परिवार के मुताबिक नौकर ने उन्हें मामले की जानकारी दी जिसके बाद परिवार में प्रिंस की पत्नी मीनू, पिता शमशेर, मां नीलम, दादी सतवंती देवी और बुआ का बेटा हर्ष मौके पर पहुंच गए।
अस्पताल में महिला की मौत
हमलावरों ने सभी पर हमला कर दिया। वही जब सतवंती देवी ने अपनी उम्र का हवाला देते हुए हमलावरों को शांत करने की कोशिश की और पोते को बचाने के लिए बीच बचाव किया तो एक ने उनपर भी हमला कर दिया। वही करीब दस मिनट तक मारपीट करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई और बेहोशी की हालत में बुजुर्ग महिला को पीड़ित परिवार घर लेकर आया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद डॉक्टर ने बुजुर्ग महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हमलावर हनी को गिरफ्तार कर लिया गया है जब कि अन्य फरार है। हमलावरो में दो सगे भाई हैं और मुंडका गांव के रहने वाले हैं। पुलिस टीम फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
ADVERTISEMENT