जेएनयूएसयू का संगीन आरोप, नशे में धुत शरारती तत्वों का तांडव, जेएनयू परिसर में घुसकर दो छात्रों के अपहरण की कोशिश

Delhi JNU News: जेएनयूएसयू के सदस्यों ने बुधवार को आरोप लगाया कि नशे में धुत कुछ लोग एक कार में सवार होकर परिसर में घुस आए और दो छात्रों का अपहरण करने की कोशिश की।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

07 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 7 2023 2:55 PM)

follow google news

Delhi JNU News: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के सदस्यों ने बुधवार को आरोप लगाया कि नशे में धुत कुछ लोग एक कार में सवार होकर परिसर में घुस आए और दो छात्रों का अपहरण करने की कोशिश की। जेएनयूएसयू की ओर से जारी बयान के अनुसार, जेएनयू सुरक्षा कार्यालय ने मंगलवार रात छात्रों का पीछा करने, उन्हें परेशान करने, उनका अपहरण करने और उन पर शारीरिक हमला करने की कोशिश करने के आरोप में दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस में दी गई शिकायत

बयान के मुताबिक, जिन छात्रों पर हमला किया गया, उनमें से एक की चिकित्सकीय जांच की गई और उसने औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में शिकायत मिली है और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जेएनयूएसयू ने कुलपति से भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की मांग की है।

परिसर में बार-बार हो रही सुरक्षा चूक? 

जेएनयूएसयू ने एक बयान में कहा, ‘‘जेएनयू की कुलपति भी इस घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं। परिसर में बार-बार हो रही सुरक्षा चूक पर कुलपति को जेएनयू के लोगों से बात करनी चाहिए।’’ जेएनयूएसयू के मुताबिक, ‘‘हमने दिल्ली पुलिस को दोषियों को पकड़ने के लिए बुधवार दोपहर 12 बजे तक का समय दिया है। ऐसा न होने पर हम प्रदर्शन करेंगे।’’

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp