Delhi Crime News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रणहौला इलाके में रविवार की रात दो लोगों की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि रविवार की रात नौ बज कर करीब 44 मिनट पर मच्छी मार्केट के पास एक व्यक्ति के खून से लथपथ पड़े होने की सूचना मिली थी।
राजधानी दिल्ली में डबल मर्डर, दो लोगों को चाकू से गोद डाला, खून से लथपथ दो लाश मिलने से सनसनी
Delhi Crime: दिल्ली के रणहौला इलाके में रविवार की रात दो लोगों की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
18 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 18 2024 2:30 PM)
दो लोगों की चाकू से हमला कर हत्या
ADVERTISEMENT
सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा और उस व्यक्ति को जाफरपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान 34 वर्षीय मुकेश के रूप में हुई है। एक अधिकारी के अनुसार, जब पुलिस मुकेश को अस्पताल लेकर जा रही थी उसी दौरान स्थानीय लोगों ने पास में एक और शव पड़ा होने की सूचना दी।
आउटर इलाके में हत्या से सनसनी
इस युवक पर भी चाकू से वार किया गया था। डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि हमलावरों की पहचान करने के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की जा रही है। उनके मुताबिक, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों व्यक्तियों को मारने से पहले लूटा गया था।
(PTI)
ADVERTISEMENT