Delhi Crime : कंझावला केस में लड़की को 4 किमी नहीं, बल्कि 10-12 किमी तक कार से घसीटा गया : दिल्ली पुलिस

Delhi Crime : कंझावला केस (Delhi kanjhawala Girl Death) में लड़की को 4 किमी नहीं, बल्कि 10-12 किमी तक कार से घसीटा गया : दिल्ली पुलिस

CrimeTak

02 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)

follow google news

 Delhi Girl Death News : दिल्ली के सुल्तानपुरी से कंझावला एरिया में नए साल वाली रात में 4 किमी नहीं बल्कि 10 से 12 किमी तक घसीटा गया है. इसका खुलासा दिल्ली पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुआ है. यानी लड़की को सिर्फ 4 किमी तक नहीं घसीटा गया बल्कि उसे 12 किमी तक घसीटा गया. यानी इतनी दूर तक लड़की को कार के नीचे घसीटा गया और पुलिस को भनक तक नहीं लगी.

दिल्ली पुलिस ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि परिवार से लगातार पुलिस संपर्क में है. 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागरप्रीत हुड्डा ने बताया कि पुलिस जल्द ही इसमें चार्जशीट पेश करेगी. आरोपियों को कड़ी से कड़ी से सजा दिलाई जाएगी. गैर इरादतन हत्या और अन्य धाराओं में एफआईआर की गई है. जांच के लिए एक मेडिकल बोर्ड बनाया गया है. जो अभी तक आरोपी गिरफ्तार हुए हैं उनमें सभी की रिमांड मिल गई है. उन्हें अब सीन ऑफ क्राइम पर ले जाया गया है.

पांचों आरोपी कहां से आ रहे थे इस बारे में स्पेशल सीपी सागरप्रीत ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभी टाइम लाइन बनाई जा रही है. इसके बाद ही पूरी स्टोरी सामने आएगी. क्योंकि पांचों आरोपियों के बयान को वेरिफाई किया जा रहा है. करीब 10 से 12 किमी तक उसे घसीटा गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच में ये जानकारी मिली है. उन्होंने बताया कि सुल्तानपुरी इलाके में लड़की की स्कूटी मिली है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp