Delhi Crime News: दिल्ली के रन्हौला इलाके में इंसानी शरीर के टुकड़े मिलने से सनसनी फैल गई। यहां प्लास्टिक बैग में शरीर के अंग बरामद हुए हैं। रन्हौला थाने की पुलिस को सुबह 9:27 बजे नांगलोई-नजफगढ़ रोड पर बापरोला के पास खुले नाले पर ये इंसानी टुकड़े बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक एक स्थानीय निवासी से पीसीआर कॉल के जरिए पुलिस को खबर दी कि नाले में लाश के कई टुकड़े पड़े हैं।
दिल्ली के रन्हौला में टुकड़ों मे मिली लाश, पॉलीथीन में कटे हाथ पैर मिले, सड़क किनारे बिखरा मिला धड़, सिर की तलाश में पुलिस
Delhi Crime News: नाले में एक पॉलिथीन पड़ी मिली, जिसमें किसी के हाथ और पैर थे, लाश के सिर की तलाश की जा रही है।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
21 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 21 2023 7:25 PM)
प्लास्टिक बैग में लाश के टुकड़े
ADVERTISEMENT
मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाश शुरु की तो बपरोला गांव में नाले में एक पॉलिथीन पड़ी मिली। जिसमें किसी के हाथ और पैर थे। नाले में खुले में एक पारदर्शी पॉलिथीन बैग पड़ा था। जांच करने पर उसमें शरीर के दो अंग पाए गए। बाद में लगभग 1 किमी दूर उसी सड़क किनारे एक और पॉलिथीन मिली जिसमें शरीर के और भी हिस्से थे। इस पॉलीबैग में शरीर के निचले हिस्से यानि धड़ और पैर थे।
सिर की तलाश में जुटी पुलिस
अंगों की जांच से पता चला कि ये शव किसी पुरुष का है। क्राइम टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है और शरीर के हिस्सों को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है। पुलिस की टीमें लाश के सिर वाले हिस्सों के साथ अन्य हिस्सों की तलाश कर रही हैं। पुलिस अफसरों के मुताबिक बाहरी जिला पुलिस की कई टीमों को एक्टिव कर दिया गया है और मृतक की पहचान करने और केस के खुलासे की कोशिश की जा रही है।
ADVERTISEMENT