Delhi Crime: सरेराह डेढ़ महीने के मासूम को लूट ले गए लुटेरे, बच्चा मंदिर से बरामद

Delhi Kidnapping: वासु की पत्नी मंजीत झंडेवालान मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रही थीं तभी उनकी गोद से बच्ची को छीना गया, छीना झपटी में मंजीत रोड पर गिर पड़ीं और जोर जोर से चिल्लाने लगीं।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

09 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)

follow google news

Delhi Crime News: दिल्ली में एक डेढ़ साल की बच्ची की किडनैपिंग का सनसनीखेत मामला सामने आया है। ये घटना झंडेवालान एक्सटेंशन में उस वक्त हुई जब एक महिला अपनी डेढ़ महीने की बच्ची को गोद में लेकर झंडेवालान मंदिर से घर जा रही थीं। अभी वो झंडेवालान मंदिर से बाहर ही निकली थीं कि कुछ बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मार कर मां की गोद से छीन लिया और मौके से फरार हो गए। बीच सड़क दिन दहाड़े बच्चे की किडनैपिंग से हड़कंप मच गया। 

आनन फानन में पुलिस ने बच्ची की खोज शुरु की। जानकारी मिली कि ये बच्चा बीजेपी युवा मोर्चा के प्रेसिडेंट वासु लूखर का है। वासु की पत्नी मंजीत झंडेवालान मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रही थीं तभी उनकी गोद से बच्ची को छीना गया था। छीना झपटी में मंजीत रोड पर गिर पड़ीं और जोर जोर से चिल्लाने लगीं।

पुलिस की दो टीमें बच्ची की तलाश में जुटी थीं कि पुलिस को खबर मिली कि दिल्ली के ही विजयनगर उलाके में मंदिर के अंदर एक छोटी बच्ची मिली है। खबर मिलते ही पुलिस की टीम विजय नगर मंदिर पहुंच गई और बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने बच्ची को माता पिता के हवाले कर दिया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उनसे किसी की कोई दुश्मनी नहीं है। वो चाहते हैं कि पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करे। 

    follow google newsfollow whatsapp