दिल्ली से अरविंद ओझा की रिपोर्ट
Delhi Crime : दिल्ली में दिनदहाड़े गार्ड को गोली मारकर कैश वैन लूटा, ऐसे हुई वारदात
Delhi Crime News : दिल्ली के जगतपुर (Jagatpur Cash Van Loot) दिनदहाड़े गार्ड को गोली मारकर कैश वैन लूटा. एक गार्ड को गोली लगी. जानें पूरा मामला.
ADVERTISEMENT
10 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)
Delhi Crime News : दिल्ली के जगतपुर इलाके (Jagatpur Cash Van Loot) में गार्ड को गोली मारकर कैशवैन में लूट की बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि ICICI बैंक से जुड़े एटीएम के पास 10 जनवरी की शाम करीब 4 बजकर 50 मिनट पर लूट की ये घटना हुई. इस वारदात के कुछ मिनट बाद ही पुलिस को सूचना दी गई. इस क्राइम का विरोध करने वाले एक गार्ड को भी गोली मारी गई है. घटना में गार्ड की मौत हो गई. यानी इस गार्ड की हत्या (Murder) कर कैशवैन को लूटा गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT
ये मामला जगतपुर फ्लाईओवर के पास की है. यहां पर एक एटीएम के पास कैश वैन आई थी. 10 जनवरी की शाम करीब 4:50 बजे फ्लाईओवर के पास कैश वैन आई थी. पैसे डालने से पहले गोलीबारी की गई. जिसमें एक गोली गार्ड को लगी. जिसमें गार्ड की मौत हो गई. इसके बाद बदमाश कैश लूटकर फरार हो गए.
ADVERTISEMENT