Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) ने दक्षिण दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में एक पिकेट पर ड्यूटी के अपने सिर में गोली मार ली। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि एएसआई रामअवतार और उपनिरीक्षक प्रेम सिंह बीपी मार्ग पर रात्रि पिकेट ड्यूटी पर तैनात थे।
साऊथ दिल्ली में दिल्ली पुलिस के असिस्टेंट सब इंसपेक्टर ने खुद को मारी गोली, कार में मिली लाश, जांच जारी
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस के एएसआई ने दक्षिण दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में एक पिकेट पर ड्यूटी के दौरान अपने सिर में गोली मार ली।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
13 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 13 2024 9:35 PM)
ड्यूटी के अपने सिर में गोली मारी
ADVERTISEMENT
अधिकारी ने कहा, ‘‘तड़के तीन बजे रामअवतार ने प्रेम सिंह को बताया कि वह 10 मिनट आराम करना चाहते हैं और वहां लगाए गए अवरोधक के पास खड़ी अपनी कार में बैठने चले गए।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘जब प्रेम सिंह कुछ देर बाद वहां पहुंचे तो रामअवतार मृत मिले। उनके सिर में गोली लगी थी।’’ उन्होंने बताया कि उनकी सर्विस रिवॉल्वर भी पास में पड़ी मिली।
दिल्ली पुलिस ने बया जारी कर बताया है कि
“12-13 जनलरी की मध्यरात्रि को, एएसआई रामअवतार एसआई प्रेम सिंह के साथ रात्रि पिकेट ड्यूटी पर तैनात थे। सुबह करीब 3 बजे एएसआई रामअवतार ने अपने साथी सब इंस्पेक्टर को 10 मिनट आराम करने की सूचना दी और बैरिकेड के पास खड़ी अपनी कार में बैठने चले गए। कुछ देर बाद जब एसआई प्रेम उन्हें चेक करने गए तो देखा कि एएसआई रामअवतार ने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार ली है और वह मृत पाए गए। वह मूल रूप से छितरोली, जिला महेंद्रगढ़, हरियाणा के रहने वाले थे और 1993 में दिल्ली पुलिस में शामिल हुए थे”
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि मूल रूप से हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी रामअवतार 1993 में दिल्ली पुलिस में शामिल हुए थे और वर्तमान में कोटला मुबारकपुर थाने में तैनात थे। अधिकारी ने कहा कि एएसआई के परिवार को उनकी मौत के बारे में सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आत्महत्या के कारण की जांच की जा रही है।
(PTI)
ADVERTISEMENT