Delhi Crime News: उत्तरपूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के एक प्रबंधक की कथित हत्या में वांछित पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान भजनपुरा के सुभाष मोहल्ला निवासी अदनान (23) के रूप में की गई है और वह पहले भी तीन आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने कहा कि पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर अदनान को सदर बाजार इलाके से गिरफ्तार किया।
दिल्ली में अमेजन मैनेजर मर्डर केस, कत्ल का पांचवां आरोपी गिरफ्तार
Delhi Crime News: दिल्ली के भजनपुरा इलाके में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के एक प्रबंधक की कथित हत्या में वांछित पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
02 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 2 2023 9:35 PM)
कत्ल का पांचवां आरोपी गिरफ्तार
ADVERTISEMENT
पुलिस ने कहा कि इससे पहले, एक गिरोह के चार सदस्यों - सोहेल (23), जुबैर (23), मोहम्मद समीर उर्फ माया (18) और बिलाल गनी (18) को हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। हरप्रीत गिल (36) और उनके 32 वर्षीय मामा गोविंद सिंह 29 अगस्त की रात जब मोटरसाइकिल से जा रहे थे तब दोनों को करीब 11.30 बजे सुभाष विहार इलाके में गोली मारी गई थी। इस हमले में दोनों घायल हो गए थे और अस्पताल ले जाने पर गिल को मृत घोषित कर दिया गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी उत्तरी घोंडा, भजनपुरा में पार्टी कर रहे थे और रात करीब 10.30 बजे उन्होंने दो स्कूटरों पर सवार होकर घूमने का फैसला किया। पुलिस ने कहा कि वे कुछ स्थानों पर रुके और अंततः एक संकरी गली में चलने लगे। पुलिस ने बताया कि सिंह और गिल भी उसी गली में मोटरसाइकिल से निकल रहे थे और दोनों चाहते थे कि आरोपी रुकें और उन्हें रास्ता दें।
दिल्ली में अमेजन मैनेजर मर्डर केस
पुलिस ने बताया कि गनी और उसके साथी आक्रामक हो गए और जुबैर ने सिंह को थप्पड़ मार दिया। पुलिस ने बताया कि जब गिल और सिंह ने आरोपियों से बात करने के लिए नीचे उतरने की कोशिश की, तो समीर ने उनके सिर को निशाना बनाकर गोली चला दी। पुलिस ने बताया कि गोविंद को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह अपने घर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, अपराध करने से पहले गिरोह इंस्टाग्राम पर लाइव होता था और भविष्य में अपराध करने की अपनी योजना के बारे में शेखी बघारता था। गिरोह के सदस्य बॉलीवुड फिल्म 'शूटआउट एट लोखंडवाला' के फिल्मी किरदार ‘माया भाई’ से प्रेरित थे।
(PTI)
ADVERTISEMENT