Delhi Crime News: भाई की हत्या कर उसके शव को बेड के अंदर छिपाया!

Delhi Crime News: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक भाई ने अपनी ही भाई की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, उसने दो दिनों तक शव को बेड के अंदर छिपा कर रखा।

CrimeTak

16 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)

follow google news

Delhi Crime News : दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक भाई ने अपनी ही भाई की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, उसने दो दिनों तक शव को बेड के अंदर छिपा कर रखा। इस सिलसिले में पुलिस ने आरोपी और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

पूरा वाक्या जानिए ?

दरअसल, 14 दिसंबर की देर रात ललित कुमार नाम का एक शख्स मंगोलपुरी थाने पहुंचा। ललित ने बताया कि उसने अपने भाई जय किशन की कल हत्या कर दी थी। जयकिशन की उम्र 23 साल थी। ये सुनकर पुलिस कर्मी हैरान हो गए। तुरंत एसएसचो अपनी टीम के साथ ललित के घर के पास पहुंचे, जहां उसने शव को छिपाया था। ललित ने बताया था कि उसने शव को अपने घर के पास एक पार्क में छिपाया है। पुलिस ने वहां से शव बरामद हो गया।

Delhi Police : डीसीपी हरेंद्र सिंह के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका भाई ड्रग्स का सेवन करता था और इसको लेकर घर में लड़ाई होती थी। 12 दिसंबर को जयकिशन ने अपनी मां की पिटाई की थी, जिससे वो घर छोड़ कर चली गई थी। 13 दिसंबर को जब ललित का दूसरा भाई आकाश और पिता काम पर गए, तभी मौका पाकर ललित ने जयकिशन की हथौड़ा मार कर हत्या कर दी। इसके बाद उसने जयकिशन के शव को बेड के अंदर छिपा दिया।

ललित ने ये बात अपने पिता को बताई। ये सुनकर ललित और उसके पिता ओमप्रकाश ने शव को छिपाने की कोशिश की, लेकिन वो ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सके। 13 दिसंबर को ललित की मां भी घर आ गई। जब उसकी मां को सारी बात पता चली तो उन्होंने ललित को पुलिस के पास सरेंडर करने को कहा।

इसके बाद ललित पुलिस स्टेशन पहुंचा और सारी कहानी बयां कर दी। पुलिस ने इस सिलसिले में ललित और उसके पिता ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है। ओमप्रकाश जूता फैक्ट्री में काम करते थे। इस सिलसिले में पुलिस ने हथौड़ा और अन्य जरूरी सबूत इकट्ठा कर लिए हैं।

Bihar: बिहार में जहरीली शराब पीकर मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 53

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp