दिल्ली के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, लपटों से बचने के लिए 83 साल की दादी के साथ पोती चौथी मंजिल से कूदी, दादी की मौत

Delhi: दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका में बुधवार को एक आवासीय इमारत में लगी आग से बचने के लिए उसकी चौथी मंजिल से कूदने पर 83 साल की एक महिला की मौत हो गई।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

21 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 21 2024 8:15 PM)

follow google news

Delhi Crime News: दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका में बुधवार को एक आवासीय इमारत में लगी आग से बचने के लिए उसकी चौथी मंजिल से कूदने पर 83 साल की एक महिला की मौत हो गई और एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान जासुरी देवी के रूप में हुई है और घायल महिला की पहचान 30 वर्षीय पूजा पंत के तौर पर हुई है।

चौथी मंजिल से कूदी 83 साल की महिला

पुलिस ने बताया कि एक आवासीय इमारत में आग लगने की सूचना मिली और दलों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘बचाव कार्य के लिए मामले की जानकारी अग्निशमन अधिकारियों को दी गई।’’ दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें द्वारका के सेक्टर 10 इलाके में पैसिफिक अपार्टमेंट स्थित एक फ्लैट में आग लगने की सूचना दोपहर करीब 12.30 बजे मिली। अधिकारी ने बताया कि दमकल की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और अपराह्न 1.05 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

दादी-पोती ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग

दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि दो महिलाओं ने उस फ्लैट की बालकनी में शरण ली थी जहां आग लगी थी, लेकिन वे अपनी जान बचाने के लिए इमारत से कूद गईं। गर्ग ने कहा कि दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां जासुरी देवी को सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मृत घोषित कर दिया गया और पूजा पंत का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक विज्ञान के दल द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है और आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp