Delhi Crime News: 19 जनवरी 2022 को दिल्ली में एक कत्ल (Murder) हुआ। शीबू नाम का युवक जहांगीरपुरी के पार्क (Park) में बैठा था तभी तीन युवकों ने उसके ऊपर एक पत्थर मारा। तैश में आकर शीबू ने इन युवकों से पत्थर फेंकने की वजह पूछी तो दो युवक शीबू पर टूट पड़े। दोनों ने घर कर शीबू के जिस्म पर चाकुओं से कई वार किए। ये दोनों शीबू तो तक तक चाकू मारते रहे जबतक उसकी मौत नहीं हो गई।
Delhi Crime: मशहूर होना था इसलिए कर दी हत्या, ‘पुष्पा’ वाला खूनी भौकाल!
Delhi News: जांच में खुलासा हुआ कि तीनों ने बिना वजह युवक की हत्या की थी, ये तीनों पुष्पा और भौकाल जैसी फिल्में देखकर खुद भी खुलेआम हत्या कर मशहूर होना चाहते थे।
ADVERTISEMENT
12 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)
हैरानी की बात ये है कि दो युवक हत्या कर रहे थे और तीसरा शख्स मोबाइल में वीडियो बना रहा था। करीब 11 महीने बाद इस खौफनाक हत्याकांड में ज्वेनाइल जस्टिस बोर्ड ने 17 साल के हत्या के आरोपी के खिलाफ बालिगों की तरह की केस चलाने की इजाजत दे दी है। दिल्ली पुलिस ने कत्ल के इस केस में आरोपी पर नाबालिग की तरह केस चलाने की इजाजत मांगी थी ताकि सेशन कोर्ट में आरोपी का ट्रायल किया जा सके।
ADVERTISEMENT
दरअसल दिल्ली पुलिस की जांच में सामने आया था कि शीबू की हत्या करने वाले तीनों नाबालिग थे और हत्या के बाद तीनों को ज्वेनाइल होम भेजा गया था। जांच में खुलासा हुआ कि तीनों ने बिना वजह शीबू की हत्या की थी। ये तीनों पुष्पा और भौकाल जैसी फिल्में देखकर खुद भी खुलेआम हत्या कर मशहूर होना चाहते थे। यही वजह थी कि हत्या की वीडियो बनाई गई ताकि इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया जा सके।
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि तीनों मे से एक आरोपी ने बाकायदा पुष्पा फिल्म के नायक की तरह ही एपना गेटअप बना रखा था। ज्वेनाइल जस्टिस बोर्ड की इजाजत के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा एक बालिग की तरह चलेगा और इसका ट्रायल शुरु होने वाला है।
ADVERTISEMENT