Delhi Crime News: दिल्ली के देश बंधु गुप्ता रोड इलाके में झगड़े के बाद दो लोगों ने कूड़ा बीनने वाले व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दूसरे को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस अफसरों के मुताबिक मृतक की पहचान उत्तराखंड के काठगोदाम निवासी सुनील (34) के रूप में हुई है।
Delhi Crime: दिल्ली में झगड़े के बाद युवक की पीट-पीट कर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार
Delhi Murder: पुलिस को सूचना मिली कि खून से लथपथ एक व्यक्ति फुटपाथ पर पड़ा है। वे मौके पर पहुंचे और सुनील को बाड़ा हिंदू राव अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
14 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 14 2023 8:14 PM)
मध्य जिला के अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि खून से लथपथ एक व्यक्ति फुटपाथ पर पड़ा है। वे मौके पर पहुंचे और सुनील को बाड़ा हिंदू राव अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
ADVERTISEMENT
डीसीपी संजय सेन के मुताबिक सुनील, अक्षय और माछी के बीच कहासुनी हो गई थी। सुनील के सिर पर अक्षय और माछी ने वार किया। तीनों कूड़ा बीनने वाले हैं। पुलिस अफसर ने बताया कि राजस्थान निवासी अक्षय (23) को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ADVERTISEMENT