Delhi Crime: भतीजे ने बुआ और चाचा को मारी गोली, बुआ की मौत, चाचा गंभीर

Delhi Murder: बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी विवाद के चलते वारदात को दिया अंजाम है, पुलिस ने आरोपी कलयुगी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है।

CrimeTak

14 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)

follow google news

Delhi Crime News: दिल्ली के द्वारका में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां बाबा हरिदास नगर इलाके के झड़ौदा कलां गांव में एक भतीजे (Nephew) ने अपने सगे चाचा (Uncle) और बुआ (Aunty) को गोली मार दी। इसा फायरिंग में 42 साल की बुआ की मौके पर ही मौत हो गई जब कि पीड़ित चाचा का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। 

जानकारी के मुताबिक मृतक महिला का नाम मुकेश देवी था और वह अपने भाई कप्तान के साथ झड़ौदा कला गांव में रहती थीं। यहीं पड़ोस में आरोपी भतीजा मोनू उर्फ सुमित अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ रहता है। मोनू लगभग छठी कक्षा तक पढ़ा है और गांव में ही दूध की डेयरी चलाता है। आरोपी मोनू और उसके चाचा व बुआ के बीच प्रॉपर्टी को लेकर अक्सर वाद विवाद हुआ करता था।

बीते मंगलवार देर शाम लगभग 8:45 पर भतीजे ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते घर के अंदर घुस कर कमरे में पूजा कर रही बुआ पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। जहां बुआ की मौके पर ही मौत हो गई। वही बुआ की हत्या के बाद मोनू अपने चाचा का इंतजार करने लगा जो कि खाना खाकर बाहर घूमने गए थे और जैसे ही मोनू के चाचा कप्तान घर में दाखिल हुए तभी मोनू ने उन पर भी गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली मोनू के चाचा के चेहरे को छूती हुई निकल गई।  जिसके बाद वह बाहर की तरफ भागे।

कत्ल की वारदात को अंजाम देकर आरोपी भतीजा मोनू मौका ए वारदात से फरार हो गया।  जिसके बाद आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और घायल को तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां  सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के बाद मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए राव तुलाराम हॉस्पिटल भेज दिया और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी मोनू उर्फ सुमित के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

    follow google newsfollow whatsapp