Delhi Crime: दिल्ली में केबल ऑपरेटर के दफ्तर में सरेआम शूटआउट, फायरिंग के बाद फेंका पर्चा, ...‘अब समझ गया तो ठीक, नहीं तो दूसरा प्रोग्राम जल्द बनेगा’

Delhi Crime: बाहिरी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में सोमवार की शाम पांच बजे के आस पास कुछ नकाबपोश बदमाशों ने एक केबल ऑपरेटर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और फिर वहां एक धमकी भरा पर्चा फेंककर फरार हो गए। पुलिस अब सीसीटीवी में कैद फुटेज के जरिए बदमाशों की पहचा

नजफगढ़ में नकाबपोश बदमाशों ने हितेश नाम के लड़के पर ताबड़तोड़ गोलिया बरसाईं

नजफगढ़ में नकाबपोश बदमाशों ने हितेश नाम के लड़के पर ताबड़तोड़ गोलिया बरसाईं

28 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:37 PM)

follow google news

दिल्ली में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं और खाकी का इकबाल लगातार कम होता दिखाई दे रहा है, तभी तो बदमाश सरेआम और खुलेआम किसी भी संगीन वारदात को अंजाम देकर आसानी से गायब हो जाते हैं। ऐसा ही एक क़िस्सा दिल्ली के नजफगढ़ से सामने आया जब सोमवार की शाम कुछ नकाबपोश बदमाशों ने एक केबल ऑपरेटर के ऑफिस में घुसकर अंधा धुंध फायरिंग की और आसानी से मौके से फरार भी हो गए। 

ये और बात है कि फायरिंग की ये वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में केबल ऑपरेटर को तीन गोलियां लगी हैं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। मौके पर पहुँची पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज अपने कब्जे में लेकर अपराधियों की तलाश तेज कर दी है।

केबल ऑपरेटर पर गोली चलाने के बाद बदमाशों ने दफ्तर के शीशे पर भी गोलियां चलाईं

चश्मदीदों के मुताबिक ये वारदात सोमवार शाम करीब 5 बजे के आस पास की है जब नजफगढ़ के इलाके में चंचल पार्क के सोम बाजार में एक केबल ऑपरेटर के दफ्तर में घुसकर कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। सीसीटीवी में नज़र आ रहा है कि तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर केबल ऑपरेटर के दफ्तर पहुँचे थे और बेखौफ होकर गोली चलाने लगे। बदमाशों ऑफिस से निकलकर भी शीशे पर गोलियां चलाई। आस पास के चश्मदीदों से पता चला है कि बदमाशों ने करीब 15 राउंड फायरिंग की और फिर धमकी भरा पर्चा फेंककर मौके से फरार हो गए।

बदमाशों की फायरिंग से वहां मौजूद हितेश नाम के एक लड़के को तीन गोलियां लगीं। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। दफ्तर में फेंके गए पर्चे में बदमाशों ने धमकी भी दी है। उस पर्चे में बाहरी दिल्ली के नामी बदमाश नीरज बवाना समेत कई बदमाशों के नाम दर्ज हैं। पर्चे में लिखा है कि ‘ अब समझ गया तो ठीक, नहीं तो दूसरा प्रोग्राम जल्द बनेगा’। 

दुकान के पास मिले धमकी भरे पर्चे से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस वक़्त बदमाशों का इरादा हितेश को जान से मारने का कतई नहीं था बस गोली मारकर धमकाना था। हालांकि हितेश इस वक़्त तीन गोलियां लगने की वजह से ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। घरवालों के मुताबिक पिछले महीने की 26 तारीख को हितेश के पास एक फोन आया था जिसमें धमकी दी गई थी कि अगर उसने केबल का काम बंद नहीं किया तो अंजाम खतरनाक होगा परिजनों का कहना है कि इस धमकी भरे फोन को उन सभी ने नजर अंदाज कर दिया था, और इसीलिए इस मामले की शिकायत भी पुलिस में नहीं की थी। लोगों का मानना है कि इस तरह सरेआम फायरिंग करके बदमाशों का इरादा इलाके में अपना इकबाल बुलंद करने का रहा होगा। फिलहाल तो पुलिस बदमाशों की धरपकड़ के लिए जुट गई है। 

    follow google newsfollow whatsapp