Delhi Crime: पेट में रखकर लाया 9 करोड़ की कोकीन, इस तरह निकाले गए 50 कैप्सूल!

Delhi News: इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दिल्ली में गिरफ़्तार हुआ अंतरराष्ट्रीय Swallower, आरोपी के पेट से निकले 9 करोड़ के 50 कोकीन से भरे कैप्सल।

CrimeTak

04 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:27 PM)

follow google news

Delhi Crime News: लाईबेरिया (Liberia) का रहने वाला है। यात्री (Passenger) अपने पेट में 9 करोड (9 Crore) रुपए की कोकीन (Cocaine) निगल गया और पहुंच गया दिल्ली (Delhi) एयरपोर्ट (Airport)। जी हां लाइबेरिया के यात्री से कस्टम विभाग ने 599 ग्राम कोकीन बरामद की है यह कोकीन उसने निगल रखी थी और उसके पेट में मौजूद थी। इस कोकीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 9 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

ये कैप्सूल कस्टम अधिकारियों ने आरोपी के मलद्वार से बाहर निकलवा लिए। आरोपी की खराब हालत को देखते हुए उसको अस्पताल में भर्ती किया गया है। दरअसल 28 सितंबर को लाइबेरिया का नागरिक अजरबैजान होते हुए आडिस अबाबा के रास्ते आईजीआई इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली पहुंचा था।

यह विदेशी यात्री जैसे ही ग्रीन सिग्नल के पास पहुंचा तो कस्टम अधिकारियों को शक हुआ। जिसके बाद कस्टम विभाग ने उसकी जांच शुरू की तो पता चला कि उसके पेट में कोकीन के 50 कैप्सूल भरे हुए हैं। कोकीन के यह कैप्सूल कंडोम में रैप किए गए थे उसके बाद गांठ बनाकर उसे निगल लिए गए थे जिसके बाद कस्टम विभाग ने इस को अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपी के कब्जे से 599 ग्राम कोकीन बरामद की।

हाल ही में ऐसे कई मामले पकड़े गए हैं जिसमें अंडरवियर में छुपाकर कोकीन, टोपी में छुपाकर, बेल्ट में छुपाकर कोकिन तस्करी का मामला सामने आया है लेकिन यह मामला अजीबो-गरीब है। कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक ऐसे तस्करों को Swallowers बोलते हैं।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp