Delhi Crime News: दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में 13 साल (13-Year-Old) के नाबालिग (Minor) की खुदकुशी (Suicide) का बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नाबालिग की लाश घर के कमरे में पंखे से लटकती पाई गई है। हैरानी की बात यह है कि नाबालिग लड़के ने महिलाओं के कपड़े पहन रखे थे और लड़कियों की तरह चेहरे पर मेकअप भी कर रखा था।
Delhi Crime: 13 साल का बच्चा, जिस्म पर लड़कियों के कपड़े, चेहरे पर मेकअप और फंदे से लटकती लाश का राज़!
Delhi News: जांच के दौरान पुलिस को लाश के पास से एक मोबाइल फोन भी मिला है, शक है कि बच्चा मोबाइल में रील या वीडियो बना रहा था तभी उसकी मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
08 Nov 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)
यह मामला दिल्ली के नजफगढ़ के राणाजी एनक्लेव इलाके का है। घटना रविवार की देर शाम की है जब पुलिस को खबर मिली थी कि 13 साल के नाबालिग ने घर में खुदकुशी कर ली है। जिस वक्त बच्चे ने खुदकुशी की उसके माता पिता किसी काम से बाजार गए हुए थे।
ADVERTISEMENT
बाजार जाते वक्त मां बाप घर को बाहर से बंद करके गए थे। मां बाप जब घर पहुंचे तो बच्चे की लाश फंदे से लटकती मिली। जिसके बाद पुलिस को खबर दी गई। लाश के देखकर परिजन हैरान रह गए। बच्चे ने मां का सूट पहन रखा था और चेहरे पर मेकअप किया हुआ था। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जांच के दौरान पुलिस को लाश के पास से एक मोबाइल फोन भी मिला है जिसे पुलिस ने केस प्रापर्टी बनाते हुए सीज़ कर लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि बच्चा मोबाइल में रील या वीडियो बना रहा था तभी उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक बच्चा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए वीडियो रील भी बनाया करता था।
ADVERTISEMENT