Delhi Crime: दिल्ली में कैश वैन लूट के दौरान गार्ड की हत्या, 19 लाख की लूट

Delhi Murder: कैश वैन से लूटपाट के दौरान बंदूकधारी ने एक गार्ड को गोली मार दी जिससे मौके पर ही गार्ड की मौत हो गई।

CrimeTak

11 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)

follow google news

Delhi Crime News: दिल्ली के वजीराबाद इलाके में कैश वैन (Cash Van) में लूट (Robbery) का बड़ा मामला सामने आया है। कैश वैन से लूटपाट के दौरान बंदूकधारी ने एक गार्ड (Guard) को गोली मार (Shot) दी जिससे मौके पर ही गार्ड की मौत (Death) हो गई।  

यह घटना मंगलवार करीब 5:00 बजे की बताई जा रही है मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल गार्ड को अस्पताल पहुंचाया जहां अस्पताल पहुंचने के पहले ही उनकी मौत हो गई गार्ड को सीने में गोली मारी गई थी।

यह घटना जैतपुर फ्लाईओवर आईसीआई एटीएम के करीब में हुई है यहां एटीएम में कैश जमा करने के लिए आई थी। इसी दौरान एक शख्स ने फायरिंग की और यह गोली गार्ड के सीने पर लगी जिसके बाद वैन के बाकी सिक्योरिटी और कैश जमा करने वाले स्टाफ वहां से भाग खड़े हुए।

पुलिस अफसरों ने बताया है कि यह 19 लाख से ज्यादा की रकम लूट कर आरोपी मौके से फरार हो गए हैं यह कैश वैन सीएमएस कंपनी की थी जिसमें दो कस्टोडियन एक ड्राइवर और गार्ड सवार था। गार्ड को सीने में गोली मारी गई। पुलिस को इस मामले में एक सीसीटीवी भी मिला है।

मरने वाले गार्ड की पहचान उदय पाल सिंह के तौर पर हुई है वह 55 साल के थे दिल्ली के घोंडा के रहने वाले थे। जिस एटीएम में पैसा जमा होना था वो गली नंबर 6 वजीराबाद में मौजूद है।दिल्ली पुलिस ड्राइवर व कैस्टोडियन से पूछताछ कर रही है। सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp