Delhi Crime: बाहिरी दिल्ली के अलीपुर (Alipur) इलाक़े से दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई। यहां आपसी झगड़े के बाद हुंडई क्रेटा कार (Creta Car) के ड्राइवर (Driver) ने गुस्से में आकर गली में खड़े लोगों पर ही गाड़ी चढ़ा दी (Road Rage) , और फिर गाली देता हुआ वहां से फरार हो गया।
पहले बाइक को मारी टक्कर, फिर झगड़ा हुआ, उसके बाद क्रेटा से कुचल डाला तीन लोगों को, दिल दहलाने वाला CCTV वीडियो
Delhi Crime: दिल्ली के अलीपुर में क्रेटा (Ctreta) से बाइक (Bike) में टक्कर लगने के बाद हुए झगड़े के बाद ड्राइवर ने वहां मौजूद तमाम लोगों को क्रेटा से कुचलने की कोशिश की जिसमें तीन लोग जख़्मी हो गए।
ADVERTISEMENT
28 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)
इस वारदात में तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में भी कामयाबी हासिल कर ली।
ADVERTISEMENT
सबसे चौंकाने वाला पहलू ये है कि इस वारदात का पूरा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि क्रेटा में सवार ड्राइवर सबसे पहले बाइक को टक्कर मारता है। टक्कर लगने के बाद जब बाइक वाला इस बात का विरोध करता है तो पहले दोनों में जमकर झगड़ा होता है।
Road rage Crime: इस झगड़े की वजह से वहां तमाशा लग जाता है और आस पास के लोग आकर खड़े हो जाते हैं। इतना ही नहीं त्योहार के मौके पर आपस में झगड़ा न करने की नसीहत भी करने लगे। लेकिन इस बात से गुस्साया क्रेटा के ड्राइवर ने आव न देखा ताव, सीधे गाड़ी उस गली में दौड़ा दी जहां बच्चे बूढ़े और जवान महिलाओं के साथ ये तमाशा देख रहे थे।
लोगों को गाड़ी से कुचलने के बाद क्रेटा का ड्राइवर वहां लोगों को गाली देता हुआ फरार हो गया। इसी बीच पुलिस को इस वारदात की इत्तेला दे दी गई। सबसे पहले तो क्रेटा के पहियों के नीचे आकर बुरी तरह से घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुँचाया गया।
Delhi Crime: घायलों की पहचान नेहरू नगर के राम कुमार के तौर पर हुईहै। जिन लोगों पर गाड़ी चढ़ाई वो तीनों दिहाड़ी मज़दूर हैं और उसी गली में किराए के मकान में रहते हैं। पुलिस ने इस शिकायत मिलने के बाद सीसीटीवी की मदद से आरोपी की पहचान की और उसे जल्दी ही गिरफ्तार भी कर लिया। उसका नाम नितिन मान बताया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस अब पूरे मामले की गहराई से तफ्तीश कर रही है।
ADVERTISEMENT