Delhi Court News: दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को तिहाड़ जेल के अधीक्षक को आतंकवाद के वित्तपोषण के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे अलगाववादी नेता यासीन मलिक का उचित चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मलिक का दावा है कि वह हृदय और गुर्दे की गंभीर समस्याओं से पीड़ित हैं। केंद्र सरकार और जेल महानिदेशक (तिहाड़ जेल) के वकील ने उच्च न्यायालय को सूचित किया कि याचिका में तथ्यों को गंभीर तौर पर छुपाया गया है और मलिक प्राधिकारियों द्वारा मुहैया कराये गये उपचार से इंकार कर रहे हैं। न्यायमूर्ति अनूप कुमार मेंदीरत्ता ने केंद्र और जेल महानिदेशक के वकील से यह प्रदर्शित करने के लिए कि कैदी इलाज से इनकार कर रहा था उसके समक्ष रिकॉर्ड पेश करने को कहा।
तिहाड़ जेल अधीक्षक यासीन मलिक के बेहतर इलाज का करें इंतज़ाम, दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिए निर्देश
Delhi: दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को तिहाड़ जेल के अधीक्षक को आतंकवाद के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे अलगाववादी नेता यासीन मलिक का उचित चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
ADVERTISEMENT
अदालत का फैसला
02 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 2 2024 6:10 PM)
यासीन मलिक का उचित चिकित्सा उपचार कराएं
ADVERTISEMENT
साथ ही संबंधित जेल अधीक्षक से सुनवाई की अगली तारीख तक मलिक की मेडिकल रिपोर्ट पेश करने को कहा। उच्च न्यायालय ने मलिक की याचिका पर सुनवाई 14 फरवरी के लिए सूचीबद्ध की है। याचिका में अधिकारियों को मलिक के इलाज का रिकॉर्ड पेश करने और उन्हें उचित तथा आवश्यक इलाज के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) या फिर यहां (दिल्ली) एवं जम्मू-कश्मीर स्थित किसी निजी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में रेफर करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। इसमें कहा गया है कि मलिक हृदय और गुर्दे की गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं। यह याचिका मलिक की ओर से उनकी मां आतिका मलिक ने दायर की है।
अगली तारीख तक मलिक की मेडिकल रिपोर्ट पेश करें
अधिकारियों के वकील ने तर्क दिया कि मलिक एक 'बहुत उच्च जोखिम वाला सुरक्षा कैदी' हैं और इसलिए मेडिकल दल को जेल में ही लाया जा सकता है। अदालत ने उन्हें लिखित रूप में अपना पक्ष रखने के लिए कहा ताकि इस पर विचार किया जा सके। केंद्र सरकार और जेल महानिदेशक का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील रजत नायर ने दलील दी कि एम्स द्वारा एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था। हालांकि, मलिक ने जांच कराने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि आजकल जेल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टरों से परामर्श लिया जा रहा है लेकिन कैदी इलाज के लिए जेल से बाहर जाना चाहता है। अदालत द्वारा यह पूछे जाने पर कि आपत्ति क्या है। मलिक के वकील ने कहा कि पहले उनका इलाज अन्य चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा था और अचानक अधिकारियों ने उन्हें बदल दिया है और एक नया मेडिकल बोर्ड बनाया गया है।
(PTI)
ADVERTISEMENT