दिल्ली से अरविंद ओझा के साथ राजेश खत्री की रिपोर्ट
Delhi : भीषण ठंड से बचने के लिए घर में अंगीठी जला सो गए, सुबह पति-पत्नी व 2 बच्चे मुर्दा मिले
Delhi News : घर में अंगीठी जलाकर ना सोए. दम घुटने से 4 की मौत. 2 और जगहों पर मौत. दिल्ली में कुल 6 की मौत.
ADVERTISEMENT
delhi news
14 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 14 2024 11:35 AM)
Delhi Cold News : दिल्ली में भीषण ठंड से बचने की कवायद में 4 लोगों की जान चली गई. असल में कंपकंपाती सर्दी से बचने के लिए एक परिवार ने कमरे में अंगीठी जलाकर सो गया और वहां धुंआ भर जाने से लोगों का दम घुंट गया. इस घटना में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. काफी देर बाद पुलिस को जानकारी मिली तो दरवाजा तोड़कर सभई लाशों को बाहर निकाला गया. ये घटना दिल्ली के खेड़ा इलाके की है. इस घर से एक साथ एक ही परिवार की 4 लाशें निकालीं गईं. इसमें पति पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं. असल में हिदायत दी जाती है कि कभी भी बंद कमरे में अंगीठी जलकर सो जाने से उसमें मौजूद ऑक्सीजन कम पड़ जाती है. क्योंकि धुएं से जहरीली कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस निकलती है. ये ऑक्सीजन की मात्रा को कम कर देती है जिससे दम घुंटने से मौत हो जाती है.
ADVERTISEMENT
दम घुटने से पति-पत्नी, 7 व 8 साल के बच्चे की मौत
जानकारी के मुताबिक, पहली घटना बाहरी उत्तरी दिल्ली के खेड़ा इलाके की है. यहां एक घर में 4 लोगों की लाशें मिली हैं. इनमें पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था. कमरे में अंगीठी जल रही थी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाई गई थी. इसके बाद धुएं से दम घुट गया और चारों लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. इस घटना में मरने वाले दो बच्चों में से एक की उम्र 7 साल और दूसरे की 8 साल है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
दिल्ली के इंद्रपुरी में भी 2 लोगो की मौत
इस बीच पश्चिमी दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में दो लोग घर के अंदर बेहोश पाए गए. उसके घर के अंदर अंगीठी जल रही थी. बेहोश होने के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. दोनों नेपाली मूल के हैं. मरने वालों में एक शख्स की उम्र 50 साल और दूसरे की करीब 28 साल थी. हादसे के वक्त दरवाजा अंदर से बंद था। सर्दी से बचने के लिए घर के अंदर अंगीठी जलाई गई थी. माना जा रहा है कि दोनों की मौत दम घुटने से हुई है. हालांकि असली वजह पोस्टमॉर्टम के बाद सामने आएगी।
ADVERTISEMENT