दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को इस मामले में समन जारी, जानें

CM Arvind Kejriwal wife Sunita Kejriwal Summons issued : इस मामले में सीएम केजरीवाल की पत्नी को समन जारी.

cm Arvind kejriwal

cm Arvind kejriwal

05 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 5 2023 9:40 PM)

follow google news

Delhi News : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) को एक समन जारी किया गया है. असल में दो अलग अलग निर्वाचन क्षेत्रों से वोटर लिस्ट में इनका नाम कथित तौर पर दर्ज होने का दावा किया गया है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 का ये उल्लंघन है. ऐसे में सीएम केजरीवाल की पत्नी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल (फाइल फोटो)

 Summons issued Sunita Kejriwal : मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना ने तीस हजारी कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिस पर कोर्ट की मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट अरजिंदर कौर ने ये समन जारी किया है. इस शिकायत और गवाहों के बयान के आधार पर कोर्ट ने कहा है कि प्रथम दृष्टया आरोपी सुनीता केजरीवाल के खिलाफ मामला तो बनता है. अब इस मामले पर 18 नवंबर 2023 को सुनवाई होगी. 

अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल (फाइल फोटो)

क्या है सुनीता केजरीवाल पर आरोप 

CM Arvind Kejriwal Wife Sunita Kejriwal News : असल में आरोप है कि सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का गाजियाबाद के साहिबाबाद निर्वाचन क्षेत्र के वोटर लिस्ट में नाम है. इसके साथ ही उनका दिल्ली के चांदनी चौक की मतदाता सूची में वोटर के तौर पर नाम रजिस्टर्ड है. ये जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा-17 का उल्लंघन है. इसलिए इन पर कार्रवाई की जानी चाहिए.

    follow google newsfollow whatsapp