दिल्ली के सीएम केजरीवाल ईडी के समझ पेश नहीं होंगे! गए विपश्यना के लिए

CM Arvind Kejriwal : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विपश्यना के लिए दिल्ली से रवाना हो गए हैं।

CM Arvind Kejriwal

CM Arvind Kejriwal

20 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 20 2023 2:55 PM)

follow google news

CM Arvind Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विपश्यना के लिए दिल्ली से रवाना हो गए हैं। 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए ED ने उन्हें समन भेजा था। 

सूत्रों के मुताबिक, वो ED की पूछताछ में शामिल नहीं होंगे। वहां विपश्यना कार्यक्रम में 30 दिसंबर तक मौजूद रहेंगे। कथित शराब नीति घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ED का ये दूसरा समन है, जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल नहीं होंगे।  

दरअसल, शराब घोटाले को लेकर ईडी उनसे पूछताछ करना चाहती है। इससे पहले शराब घोटाले को लेकर दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह को एजेंसी गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों इस वक्त जेल में है।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की बेल खारिज की थी। इसके बाद मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने रिजक्ट कर दिया था। 

वहीं आप सांसद संजय सिंह के खिलाफ हाल ही में एजेंसी ने चार्जशीट दाखिल की थी। ऐसे में अब ईडी दिल्ली के सीएम से पूछताछ करना चाहती है, लेकिन अब सीएम ने ईडी की जांच में शामिल होने से इनकार कर दिया है। ऐसे में देखना होगा कि अब ईडी का क्या स्टैंड होगा? 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp