Arvind Kejriwal Latest News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले में ईडी ने 5वां समन भेजा है। इससे पहले चार समन ईडी उन्हें भेज चुकी है। अब उनकी मुश्किलें बढ़ गई है। ऐसे में सवाल ये भी है कि क्या केजरीवाल अब ईडी के समक्ष पेश होंगे या नहीं?
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले में ईडी ने भेजा 5वां समन
Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले में ईडी ने 5वां समन भेजा है।
ADVERTISEMENT
Arvind Kejriwal
31 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 31 2024 2:50 PM)
ईडी ने कुछ दिन पहले ही केजरीवाल को चौथा समन जारी किया था। इस पर दिल्ली के सीएम ने उनसे कई सवालों के जवाब मांगे थे।
ADVERTISEMENT
आप ने उस वक्त कहा था, 'ईडी ने लिखा है कि केजरीवाल आरोपी नहीं, फिर समन और गिरफ़्तारी क्यों? भ्रष्ट नेता बीजेपी में चले जाते हैं, उनके मामले बंद कर दिये जाते हैं, हमने भ्रष्टाचार नहीं किया, हमारा कोई नेता बीजेपी में नहीं जाएगा।'
Arvind Kejriwal ED: आम आदमी पार्टी शुरू से ये ही ये दावा कर रही है कि ये सारी प्रक्रिया अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए की जा रही है। ईडी उन्हें पूछताछ के बहाने बुलाकर गिरफ्तार करना चाहती है।
इससे पहले अप्रैल 2023 में केजरीवाल को सीबीआई ने तलब किया था। तब दिल्ली के सीएम से सीबीआई दफ्तर में करीब साढ़े 9 घंटे तक पूछताछ हुई थी। केजरीवाल से कुल 56 सवाल पूछे गए थे। हालांकि, वो ईडी के सामने एक भी बार पेश नहीं हुए।
दरअसल, शराब घोटाले को लेकर ईडी उनसे पूछताछ करना चाहती है। इससे पहले शराब घोटाले को लेकर दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह को एजेंसी गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों इस वक्त जेल में है।
ADVERTISEMENT