Delhi Crime: दिल्ली के मदरसे में 11 साल के मासूम से दुष्कर्म, सोडोमी का आरोपी मौलवी गिरफ्तार

Delhi News: पीड़ित बच्चा गुरुग्राम का रहने वाला है और बच्चे की मां ने पुलिस में शिकायत की है कि मौलवी तीन महीने से बच्चे की शारिरिक शोषण कर रहा था।

CrimeTak

14 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)

follow google news

Delhi Crime News: दरअसल 13 अक्टूबर को गुरुग्राम की रहने वाली एक महिला (Women) ने करावल नगर थाने में शिकायत दर्ज (Report) कराई कि उसके 11 साल के बेटे (Son) के साथ मदरसे (Madarasa) के मौलाना ने शारीरिक शोषण (Physical Abuse) किया है। आरोपी मौलाना शिव विहार की मदीना मस्जिद करावल नगर में मौलवी है। महिला ने पुलिस के सामने अपने बेटे के साथ हुए दुराचार की आपबीती सुनाई।

महिला ने आगे बताया कि उनका 11 साल का बेटा मदीना मस्जिद, शिव विहार, करावल नगर के मदरसे में पिछले चार साल से पढ़ रहा था। बीती 07 अक्टूबर 2022 को ईद की छुट्टियों के बाद जब वह अपने बेटे को फिर से मदरसा ले गई तो वह वहां और पढ़ने को तैयार नहीं था लेकिन बच्चे ने यह नही बताया कि वो मदरसे क्यों नही जाना चाहता है।

घरवालों ने बच्चे की काउंसलिंग की जिसके बाद वह मदरसा में रहने को राजी हो गया। महिला ने अपने बयान में कहा कि 11 अक्टूबर 2022 को उसका बेटा मदरसे से भाग निकला और घर पहुंचा। जिसके बाद घरवालों के सामने बच्चे ने मौलाना मो जावेद की काली करतूत का खुलासा किया।

जिसके बाद बच्चे की काउंसलिंग के दौरान पीड़ित ने खुलासा किया कि वह पिछले चार साल से मदरसा मदीना मस्जिद में पढ़ रहा है और मस्जिद द्वारा उपलब्ध कराए गए आवास में अन्य 15-21 छात्रों के साथ तीसरी मंजिल पर रहता था। मौलवी मो. जावेद 21 मार्च 2022 से मदरसा में पढ़ा रहा है और उनके पास अपने लिए अलग कमरा है।

अगस्त महीने में जब स्वतंत्रता दिवस की तैयारी चल रही थी मौलाना मो. जावेद ने उसे अपने कमरे में बुलाया और 14 अगस्त 2022 को बच्चे के साथ दुष्कर्म किया। मौलाना नवे बच्चे को डराया धमकाया भी ताकि वो किसी से खुलासा ना करे दे। बाद में मौलाना ने कई मौकों पर बच्चे के साथ दुष्कर्म किया। शिकायत मिलने के बाद इस मामले में करावल नगर थाना पुलिस ने पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जांच के दौरान मौलवी मो. जावेद को मदीना मस्जिद से गिरफ्तार कर लिया गया। मौलवी ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया और खुलासा किया कि वह शादीशुदा है और अपने परिवार के साथ मस्जिद परिसर में ही उपलब्ध कराए गए आवास में रह रहा था। मौलवी ने बताया कि वह लड़के के प्रति आकर्षित था। गौरतलब है कि ये मौलवी एक साल की एक बच्ची का पिता है।

    follow google newsfollow whatsapp