देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी CBI की बिल्डिंग में शुक्रवार दोपहर में अचानक आग लग गई. ये बिल्डिंग दिल्ली के लोदी रोड स्थित सीजीओ कॉम्प्लैक्स में है. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. आग लगते ही बिल्डिंग से अधिकारियों और कर्मचारियों को बाहर निकाला गया. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है. फिलहाल, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं.