दिल्ली के बुराड़ी इलाके में मामूली कहासुनी पर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि रोडरेज में युवक को डंडे से जमकर पीटा गया. इस घटना के दौरान काफी संख्या में आसपास लोग मौजूद थे. लेकिन किसी ने भी बचाने का प्रयास नहीं किया. ये घटना 16 सितंबर की है. बताया जा रहा है कि इस घटना का लोग वीडियो बनाते रहे और आरोपी डंडे से पिटाई करता रहा.
दिल्ली में रोडरेज की घटना, युवक की डंडे से पीट-पीटकर हत्या
Delhi burari one person murdered in road rage
ADVERTISEMENT
19 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)
उसी दौरान सिर पर गंभीर चोट आने से युवक की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान जितेंद्र उर्फ हनी (40) के रूप में हुई. इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. इस घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने जितेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना को लेकर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने मौके पर बनाए वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान 30 वर्षीय कमल के रूप में की. दिल्ली पुलिस ने शनिवार शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT