Delhi Air India News: मौसम में खराबी के कारण राष्ट्रीय राजधानी से सिडनी जा रहे एयर इंडिया के विमान में सवार सात यात्रियों को ‘नसों में खिंचाव’ संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ा । हालांकि विमान बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई शहर में सुरक्षित रूप से उतर गया। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जब बीच हवा में लड़खड़ाया विमान, दिल्ली से सिडनी जा रहे 7 यात्रियों की बिगड़ी हालत
Delhi Air India News: मौसम में खराबी के कारण राष्ट्रीय राजधानी से सिडनी जा रहे एयर इंडिया के विमान में सवार सात यात्रियों को ‘नसों में खिंचाव’ संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ा । हालांकि विमान बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई शहर में सुरक्षित रूप से उतर गया।
ADVERTISEMENT
जांच जारी
17 May 2023 (अपडेटेड: May 17 2023 7:11 PM)
अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को दिल्ली से उड़ान भरने वाले विमान को खराब मौसम का सामना करना पड़ा। डीजीसीए के अधिकारी ने बताया कि किसी भी यात्री को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी। अधिकारी ने बताया, “उड़ान के दौरान सात यात्रियों ने नसों में खिंचाव की समस्या होने की जानकारी दी। विमान में मौजूद कर्मियों ने यात्रियों के रूप में यात्रा कर रहे एक डॉक्टर और एक नर्स की सहायता से ‘प्राथमिक चिकित्सा किट’ का उपयोग करते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार प्रदान किया।” उन्होंने बताया कि विमान में 224 यात्री सवार थे।
ADVERTISEMENT
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि यात्रा के दौरान हुई घटना के बारे में एक मानक प्रक्रिया के तहत संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया है। डीजीसीए के अधिकारी के अनुसार, सिडनी में एयर इंडिया के हवाईअड्डे के प्रबंधक ने विमान के उतरने पर चिकित्सा सहायता की व्यवस्था की और केवल तीन यात्रियों ने चिकित्सा सहायता ली। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि खराब मौसम के कारण यात्रियों को परेशानी हुई।
(PTI)
ADVERTISEMENT