Dehradun Reliance Jewellery Robbery : देहरादून में 10 मिनट में हुई 20 करोड़ की लूट मामले का कनेक्शन बिहार से मिला है. बिहार के हाजीपुर वैशाली से दो संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि ये बदमाश उत्तराखंड के देहरादून में 9 नवंबर को हुई ज्वैलरी शोरूम में दिनदहाड़े लूट में शामिल थे. देहरादून पुलिस ने वैशाली पुलिस के साथ मिलकर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों के नाम विशाल कुमार और अमृत कुमार हैं. बताया जा रहा है कि विशाल के बैंक अकाउंट में लूट के डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा ट्रांसफर किए गए हैं. प्रिंस भी लूटकांड में शामिल था जो फिलहाल फरार है.
देहरादून में रिलायंस ज्वैलरी से 10 मिनट में 20 करोड़ की लूट का लिंक बिहार में मिला, 2 गिरफ्तार
Dehradun Reliance Jewelery robbery : देहरादून में 9 नवंबर को रिलायंस ज्लैलर्स में हुई थी 20 करोड़ की लूट. बिहार से जुड़े तार. 10 मिनट में 20 करोड़ का सोना लूटा था.
ADVERTISEMENT
Dehradun Reliance Jewellery Showroom Loot : शोरूम में लूटपाट करते हुए लुटेरे
16 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 16 2023 9:05 PM)
क्या हुई थी देहरादून में लूट की घटना
ADVERTISEMENT
Dehradun Reliance Jewellery Showroom Loot : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 9 नवंबर को महज 10 मिनट में 15-20 करोड़ से ज्यादा की डकैती हुई थी. 5 से ज्यादा बदमाश रिलायंस के ज्वैलरी शोरूम (Reliance Jewellery Showroom) में सुबह करीब साढ़े 10 बजे घुसे थे. उसी दौरान देहरादून में ही वीवीआईपी सुरक्षा के बंदोबस्त थे. क्योंकि उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर देहरादून में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) आने वाली थीं. पूरी पुलिस फोर्स चप्पे चप्पे पर तैनात थी. लेकिन बदमाशों के हौंसले बुलंद थे. ना पुलिस का खौफ. ना वीआईपी ड्यूटी का. बस चेहरे पर मास्क लगाया. कमर में पिस्टल छुपाई. और फिर घुस गए रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में. इसके बाद ताबड़तोड़ कर्मचारियों को बंधक बनाया. उनके हाथ पीछे की तरफ प्लास्टिक की रस्सी से बांधी. इसके बाद उन्हें फर्श पर ही बैठा दिया. कुछ महिला सेल्स कर्मचारियों को गोली मारने की धमकी दी. फिर उनकी मदद से ही ज्वैलरी शोरूम से कीमत ज्वैलरी को अपने बैग में भरवाना शुरू कर दिया. फिर पूरी तरह से फिल्मी स्टाइल में महज 10 मिनट में 15-20 करोड़ से ज्यादा की ज्वैलरी लूटकर भाग निकले. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.
प्लास्टिक रस्सी से सभी को बंधक बनाया
Dehradun Reliance Jewellery Showroom Loot : ये घटना देहरादून के राजपुर रोड पर बने रिलायंस के ज्वैलरी शोरूम में हुई. ये बदमाश कार से आए थे. सुबह करीब साढ़े 10 बजे शोरूम को खोला गया. बताया जाता है कि कर्मचारी पहले ही आ जाते थे और पूरी तैयारी करने के बाद शोरूम को ओपन किया गया था. शोरूम खुलने के कुछ मिनट बाद ही 5 लोग ग्राहक बनकर शोरूम में दाखिल हुए. कुछ सेकेंड बाद ही सबने गन निकाली और तुरंत शोरूम को अंदर से बंद करा दिया. इसके बाद लोगों को गोली मारने की धमकी दी. फिर ज्यादातर लोगों के हाथ को प्लास्टिक की रस्सी से बांध दिया. इसके बाद लूटपाट की. 10 मिनट में लूट के बाद बदमाश भाग निकले थे. अब इन बदमाशों के लिंक बिहार से मिले हैं. जिस पर कार्रवाई हो रही है.
Dehradun Reliance Jewellery Showroom Loot : शोरूम में लूटपाट करते हुए लुटेरे, देखें वीडियो
ADVERTISEMENT