Deepak Boxer Arrest: मैक्सिको में गिरफ्तार गैंग्स्टर दीपक बॉक्सर दिल्ली लाया गया

Deepak Boxer Arrest: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम कुख्यात गैंग्स्टर और गोल्डी बराड़ के साथ साथ लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे दीपक बॉक्सर को इस्तांबुल के रास्ते दिल्ली लेकर आ गई। मैक्सिको में गिरफ्तार हुए दीपक बॉक्सर को एफबीआई के एजेंट्स से हिर

गैंग्स्टर दीपक बॉक्सर को बुधवार की सुबह दिल्ली पुलिस ने हथकड़़ियों में जकड़ा

गैंग्स्टर दीपक बॉक्सर को बुधवार की सुबह दिल्ली पुलिस ने हथकड़़ियों में जकड़ा

05 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 5 2023 9:19 AM)

follow google news

चिराग गोठी के साथ गोपाल शुक्ल की रिपोर्ट

मैक्सिको में गिरफ्तार किया गया दिल्ली का नामी गैंग्स्टर दीपक बॉक्सर अब दिल्ली पुलिस की हथकड़ियों में जकड़ा हुआ है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम इस नामी गैंग्स्टर को मैक्सिको से लेकर दिल्ली पहुँची और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुँचते ही उसे दिल्ली पुलिस ने बाकायदा गिरफ्तार कर लिया। 

दीपक बॉक्सर को लाने वाली फ्लाइट बुधवार की सुबह करीब 4.40 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुँची। तभी आधिकारिक रूप से दिल्ली पुलिस की टीम ने दीपक बॉक्सर को अमेरिकी एजेंसी FBI के एजेंट्स से उसे हिरासत में लिया और फिर आधिकारिक तौर तरीके से गिरफ्तार किया गया। दीपक बॉक्सर मैक्सिको में पकड़ा गया था और उसे इस्तांबुल के रास्ते भारत वापस लाया गया। 

ये बात गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के पांच विशेष अधिकारी दीपक बॉक्सर को लेने के लिए गए थे। ये खबर पुलिस को पहले ही मिल चुकी थी कि दीपक बॉक्सर जाली पासपोर्ट के जरिए दिल्ली से कोलकाता के रास्ते फरार हो गया था। खुलासा है कि दीपक मैक्सिको से भी आगे फरार होने की फिराक में था तभी वो एफबीआई के एजेंट्स के चंगुल में जा फंसा। 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक दीपक बॉक्सर का सबसे पहले एक मेडिकल किया जाएगा और उसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। दिल्ली पुलिस के सूत्रों की मानें तो दीपक बॉक्सर के लिए पुलिस कोर्ट से रिमांड मांग सकती है, क्योंकि दीपक बॉक्सर को पंजाब के नामी गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा में छुपे बैठे गोल्डी बराड़ का गुर्गा बताया जा रहा है। 

    follow google newsfollow whatsapp