सिद्धार्थ शुक्ला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने कुछ नहीं बताया है। सभी रिपोर्ट इस समय पेंडिंग हैं। अभी पोस्टमार्टम का कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। सिद्धार्थ के विसरा को डॉक्टरों ने अपने पास रख लिया है। कहा जा रहा है कि हिस्टोपैथोलॉजी स्टडी और केमिकल एनालिसिस के जरिए मौत के सही कारण का पता लगाया जाएगा। जरूरी बात यह है कि सिद्धार्थ के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था और ना ही अंदरूनी रूप से वह चोटिल पाए गए हैं।