साढ़े तीन साल की बच्ची के जिस्म में सुइयां चुभाकर मौत देने वाली मां को कोर्ट ने सुनाई सज़ा-ए-मौत!

Death for mother who killed her child injecting needles

CrimeTak

26 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)

follow google news

इस वारदात के चार साल बाद अब कोर्ट ने बच्ची की मां और तांत्रिक को मौत की सजा सुनाई है। दरअसल मंगला नाम की एक महिला पुरुलिया के नदियारा गांव में रहती थी। उसका पति उसे छोड़कर चला गया था और उसके पास साढ़े तीन साल की एक बेटी थी। इसी गांव में सनातन नाम का 70 साल का बुजुर्ग भी रहता था।

सनातन पूजापाठ करने के अलावा तंत्रमंत्र भी किया करता था। मंगला की बेटी की तबीयत काफी दिन से खराब थी। वो उसे इलाज के लिए तांत्रिक सनातन के पास लेकर गई जिसने बच्ची पर प्रेत का साया बताया और उस पर तंत्रमंत्र करना शुरु कर दिया। इसी तंत्रमंत्र के दौरान सनातन ने बच्ची के जिस्म में चार इंच की सात सुइयां घुसा दीं।

ये सुइयां बच्ची के सीने, पेट और प्राइवेट पार्ट में डाली गई थीं। पूरे मामले तब सामने आया जब गांववालों ने दो हफ्ते से लगातार बच्ची के रोने की आवाज सुनी। बच्ची दो हफ्ते से रो रही थी और चुप ही नहीं हो रही थी। उसकी मां मंगला ने गांववालों को बताया था कि बच्ची को बुखार है और वो इस वजह से रो रही है। गांववालों ने उसे डॉक्टर के पास जाने की सलाह दी थी लेकिन वो बच्ची को लेकर अस्पताल नहीं जा रही थी।

11 जुलाई 2017 को गांववालों ने इस बात की शिकायत पुलिस से कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस पहले बच्ची को पुरुलिया मेडिकल कॉलेज लेकर गई जहां बच्ची की हालत देखकर डॉक्टरों के हाथ पांव फूल गए। पुरुलिया मेडिकल कॉलेज से बच्ची को बांकुरा सम्मिलानी मेडिकल कॉलेज भेजा गया लेकिन वहां से भी बच्ची को SSKM अस्पताल भेज दिया गया।

बच्ची के जिस्म में घुसाई गई सभी सात सुइयों को सर्जरी के बाद निकाल लिया गया लेकिन दस दिन तक मौत से लड़ने के बाद आखिरकार 22 जुलाई 2017 को बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद पुलिस ने बच्ची की मां मंगला को गिरफ्तार कर लिया जबकि तांत्रिक सनातन भागने में कामयाब हो गया। सनातन भागकर उत्तर प्रदेश के सोनभद्र चला गया जहां पर काफी मशक्कत के बाद उसको पीपरी से गिरफतार किया गया।

किसने दी मुकदमें में गवाही

इस मामले में पुलिस ने 57 दिन के अंदर 550 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर थी। इस मामले में 37 लोगों ने गवाही दी थी जिसमें 17 डॉक्टर और एक नर्स शामिल थी। दस दिन तक ये नर्स और डॉक्टर बच्ची की जान बचाने में जुटे रहे लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए।

सनातन की दिल दहला देने वाली करतूत की वजह से उसके परिवार ने उसकी कानूनी मदद करने से इंकार कर दिया ।खुद तांत्रिक सनातन की बहू ने उसके खिलाफ गवाही दी

जज ने अपने फैसले में लिखा है कि किसी भी बच्चे के लिए मां की गोद सबसे महफूज जगह होती है और बच्ची की मां मंगला ने उस जगह को बच्ची के लिए मौत की जगह बना डाला।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp