MP Crime News: जमाना मॉडर्न हो चला है और इन दिनों शादियों के चलते पहले प्री वेडिंग शूट का चलन तेजी से बढ़ गया है। प्री वेडिंग का जुनून लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। यह वहां तक को ठीक है जहां जान का खतरा ना हो लेकिन जब जान जोखिम आ जाए तो मौको पर पुलिस आती है।
MP Crime: शादी के लिए जानलेवा प्रीवेडिंग शूट, डीएसपी ने लगाई फटकार
Gwalior News: होने वाले दूल्हा दुल्हन रेल की पटरी पर लेट कर शूट करवा रहे थे, बाकायदा कैमरामैन फोटो वीडियो शूट कर रहा था, इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी डीएसपी नरेश कुमार अन्नोठिया वहां से गुजरे।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
13 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)
इसी तरह जान जोखिम में डालकर होने वाले दूल्हा दुल्हन भी ग्वालियर में प्री वेडिंग शूट कर रहे थे। शूट चल ही रहा था कि मौके पर जिले के ट्रैफिक डीएसपी आ धमके। दरअसल ये प्री वेडिंग शूट ग्वालियर के दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक पर चल रहा था।
ADVERTISEMENT
होने वाले दूल्हा दुल्हन रेल की पटरी पर लेट कर शूट करवा रहे थे। बाकायदा कैमरामैन फोटो वीडियो शूट कर रहा था। इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी डीएसपी नरेश कुमार अन्नोठिया वहां से गुजर रहे थे जब उन्होंने देखा कि रेलवे ट्रैक पर युवक और युवती के साथ कई लड़के दिखाई दे रहे हैं तो उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी और उनके पास पहुंच गए।
जिले के डीएसपी ने जब ये नजारा देखा तो वो भी हैरान रह गए। रेलवे ट्रैक पर एक युवक और युवती अपनी होने वाली शादी के लिए प्री वेडिंग शूट करा रहे थे। इसके बाद ट्रेफिक डीएसपी ने वहां मौजूद सभी लोगों को जमकर फटकारा और लताड़ लगाकर वहां से भगा दिया। डीएसपी ने बताया कि यहां हर 5 मिनट पर सुपर फास्ट ट्रेन निकलती है ऐसे में थोड़ी सी गलती किसी की भी जान ले सकती है। डीएसपी ने दूल्हा दुल्हन व फोटो ग्राफर को चेतावनी देकर छोड़ दिया है।
ADVERTISEMENT