उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पेड़ से लटका मिला दलित युवक का शव, हत्या के बाद लाश पेड़ से लटकाने का आरोप

UP News: सहारनपुर जिले के देवबंद क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दलित युवक का शव पेड़ से लटका मिला है, परिवार को आशंका है कत्ल के बाद शव पेड़ से लटकाया गया है।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

29 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 29 2024 6:50 PM)

follow google news

UP Crime News: सहारनपुर जिले के देवबंद क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दलित युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि देवबंद थाना क्षेत्र के ग्राम मायापुर में आज दलित युवक राजन (24) का शव पेड़ से लटका होने की सूचना मिली।

दलित युवक का शव पेड़ से लटका मिला

मौका ए वारदात पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पेड़ से नीचे उतारा। जैन ने कहा, ‘‘मृतक राजन के पिता यशपाल ने आरोप लगाया है कि दबंगों ने उनके पुत्र की हत्या करने के बाद शव को यहां पेड़ पर लटका दिया है।’’ पुलिस अधीक्षक के अनुसार यशपाल का कहना है कि राजन गन्ने की चरखी में काम करता था। 

हत्या करने के बाद शव को यहां पेड़ पर लटकाया

जानकारी के मुताबिक चार दिन पहले ही गांव के कुछ दबंगों ने उसके साथ मारपीट की थी। जैन ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है और फॉरेंसिक टीम भी अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस बल भी तैनात है। इस बीच ‘भीम आर्मी’ के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचने लगे हैं।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp