बिहार के छपरा से साइबर फ्राड का बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक के बैंक अकाउंट से साइबर अपराधियों ने लाखों रुपए उड़ा लिए। अपहर गांव के रहने वाले दशरथ राम प्राथमिक विद्यालय खरीदहा में सहायक शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। दशरथ राम ने इसको लेकर थाने में लिखित शिकायत दी है। मामले की जांच की जा रही है।
साइबल अपराधियों ने टीचर के एकाउंट से 8 लाख रुपए निकाले, टीचर ने बैंक से लिया था पर्सनल लोन
Cyber criminals withdraw 8 lakh rupees from teacher's account Teacher had taken personal loan from bank
ADVERTISEMENT
09 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)
पूरा वाक्या जानिए
ADVERTISEMENT
दशरथ राम ने अपनी शिकायत में बताया कि उनका सैलरी खाता SBI की अमनौर शाखा में है। उन्होंने जरूरी काम के लिए बैंक से 3 जून 2021 को 7.50 लाख रुपये का पर्सनल लोन लिया था। बैंक खाते में लोन के अलावा तीन महीने का वेतन और पहले का पैसा मौजूद था। इस तरह उनके अकाउंट में कुल मिलाकर 8.25 लाख रुपये थे। उन्होंने बताया कि पैसा निकालने के लिए जब वह गुरुवार को बैंक गए तो बैंक कर्मी ने बताया कि उनके खाते में एक भी रुपया नहीं है। दशरथ यह सुनकर भौंचक्के रह गए। उनकी मानें तो उनके बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर भी जुड़ा हुआ है, लेकिन 3 जून 2021 से मोबाइल पर एसएमएस आना बंद हो गया था। इस अवधि में दशरथ ने अपने खाते से पैसे भी नहीं निकाले थे। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अभी तक आरोपियों का पता नहीं चल पाया है।
ADVERTISEMENT