क्रूज ड्रग्स पार्टी : लड़कियां खोलेंगी राज ! पांच हाईप्रोफाइल लड़कियां रडार पर !

Cruise Drugs Party: Girls Will Reveal Secrets! Five high profile girls on the radar!

CrimeTak

03 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)

follow google news

क्या है पार्टी का सच ? क्या शाहरुख खान का बेटा ले रहा था ड्रग्स ? ये वो सवाल है, जिन्हें एनसीबी खंगाल रहा है। मुंबई से गोवा जा रहे एक लग्जरी क्रूज में ड्रग्स पार्टी हो रही थी, जिसपर बीच में ही एनसीबी की टीम ने धावा बोल दिया। पार्टी में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन का नाम भी सामने आया है। वहीं, दो लड़कियों को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पता चला है कि तीन लड़कियां, जो कि दिल्ली के बड़े कारोबारियों की लड़कियां हैं, उनसे एनसीबी की टीम पूछताछ कर रही है। यानी कुल पांच लड़कियां रडार पर है। 8 लोगों को इस केस में अब तक गिरफ्तार कर लिया गया है। आर्यन को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। उनके रोल की जांच चल रही है। पूछताछ में बॉलीवुड स्टार शाहरुख के बेटे ने बताया है कि उन्हें गेस्ट के रूप में बुलाया गया था और उन्होंने पार्टी में शामिल होने के कोई पैसा नहीं दिया।

लड़कियों के इर्द-गिर्द जांच ?

इस मामले में दिल्ली से आईं तीन लड़कियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तीनों बड़े कारोबारियों की बेटी बताई जा रहीं हैं। एनसीबी के दिल्ली हेडक्वार्टर से इस पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है। दो लड़कियों को इस मामले में गिरफ्तार भी किया गया है। एनसीबी के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में न्यायसंगत और कानून के दायरे में जांच की जा रही है। जिसकी भी भूमिका होगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया है कि आर्यन को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने आर्यन से पूछताछ की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि जिन लोगों से पूछताछ की जा रही है, उनमें शाहरुख के बेटे आर्यन भी शामिल हैं। वानखेड़े ने ये भी बताया कि अब तक आर्यन को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

गिरफ्तार हुई दो लड़कियां कौन है ?

एनसीबी ने बयान जारी कर बताया कि 2 अक्टूबर को कॉर्डेलिया क्रूज शिप पर छापा मारा गया और वहां मौजूद सभी लोगों की तलाशी ली गई। इस दौरान एनसीबी ने एमडीएमए, कोकीन, एमडी और चरस बरामद किया है। इस मामले में अब तक 8 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें दो लड़कियां भी शामिल हैं। एनसीबी ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली की कंपनी ने पार्टी का किया आयोजन, समुद्र में हो रही थी पार्टी

दिल्ली की एक कंपनी Namascray Experience ने इस पार्टी का आयोजन किया था, एक यात्री के टिकट की कीमत 80 हजार रुपये थी, जिस शिप पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है कि वो मुंबई की Cordelia Cruise है।

क्या तर्क दिया आर्यन ने

एनसीबी से पूछताछ में आर्यन ने ये भी दावा किया है कि उस पार्टी में उनके नाम पर लोगों को इनवाइट किया गया था। सूत्रों ने ये भी बताया कि क्रूज के अंदर चल रही पार्टी का एक वीडियो भी एनसीबी के हाथ लगा है, जिसमें आर्यन दिखाई दे रहे हैं। आर्यन ने पार्टी के दौरान व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू जींस, रेड ओपन शर्ट और कैप लगा रखी थी। एनसीबी से जुड़े सूत्रों से ये भी पता चला है कि जिन लोगों को पकड़ा गया है, उनके पास से रोलिंग पेपर भी मिले हैं।

क्या मोबाइल फोन खोलेगा सारे राज ?

एनसीबी के अधिकारियों ने शाहरुख के बेटे आर्यन का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। उनके मोबाइल फोन से मिले चैट्स को खंगाला जा रहा है। जो लोग भी हिरासत में लिए गए हैं, उनके मोबाइल फोन भी जब्त कर जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp