Haryana News: गुरुग्राम में 7 साल की दृष्टिहीन बच्ची की संदिग्ध मौत, स्कूल पर मारपीट का आरोप

Haryana Crime: आरोप है कि स्कूल की मेड बच्चो से दुर्व्यवहार करती है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। एक महीना पहले ही बच्ची को स्कूल में दाखिल करवाया गया था।

CrimeTak

26 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:25 PM)

follow google news

Gurugram Crime News: बेटी के बेहतर भविष्य को लेकर एक महीना पहले साइबर सिटी के बहरामपुर में मौजूद ब्लाइंड स्कूल (Blind School) पहुचे माता-पिता ने सपने में भी नही सोचा था कि जिस बेटी (Daughter) के बेहतर भविष्य का सपना वह संजो रहे है वह यूं टूट जाएगा। बेटी को स्कूल में छोड़ झारखंड क्या लौटे उनकी तो दुनिया ही उजड़ गई। जिस बेटी के लिए आंखों में सपने थे अब उनमें आंसू है।

दरअसल झारखंड से बेहतर शिक्षा पाने की ललक लेकर दर्पण गुरुग्राम के बहरामपुर स्थित अंधविद्यालय में पहुची थी। परिजनों का आरोप है कि स्कूल में उनकी बेटी के साथ मारपीट की गई है जिसके चलते दर्पण की मौत हो गई है। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। सब इंस्पेक्टर उमेश की माने तो स्कूल में जा कर उन्होंने वेरिफाई किया है।

बच्ची को लूज मोशन की शिकायत हुई थी जिस पर उसे हॉस्पिटल ले जाया गया था लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। मृतका दर्पण की माँ लता देवी की माने तो एक महीना पहले ही वह लोग अपनी बेटी दर्पण को बहरामपुर सिथित कैप्टन चंदन लाल ब्लाइंड स्कूल में दाखिला करवाया था। घर पहुंच कर जब उन्होंने बेटी दर्पण से बात की तो बेटी ने रोते हुए बताया कि स्कूल में मेड उसके साथ मारपीट करती है। वह स्कूल में नही रहना चाहती। उसे वापस ले जाओ।

लता देवी का आरोप है कि उन्होंने जब स्कूल की प्रिंसिपल से बात की तो उन्होंने कहा कि बच्चा गलती करेगा तो मार पड़ेगी ही। परिजनों का आरोप है कि इस तरह से कौन बच्चों को मारता है जिससे उनकी मौत ही हो जाए। परिजनों का ये भी कहना है कि उन्हें स्कूल से कोई सहयोग नही मिल रहा है। वहीं पुलिस भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की बात कह रही है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp