पहलवान सुशील कुमार जेल में सिखाएंगे कुश्ती के दांव-पेंच, देंगे फिटनेस ट्रेनिंग

मर्डर के आरोप में 10 महीनों से तिहाड़ जेल में बंद सुशिल कुमार (Sushil Kumar) देंगे कैदियों को कुश्ती के दांव-पेंच, Get more Crime news in Hindi, crime story and webstories on Crime Tak.

CrimeTak

14 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:15 PM)

follow google news

पहलवान सुशील कुमार मर्डर के आरोप में पिछले 10 महीनों से तिहाड़ जेल में बंद है. अब सुशील कुमार जेल में कैदियों को कुश्ती के दांव-पेंच सिखा रहा है. कैदियों को फिटनेस और रेसलिंग की ट्रेनिंग के लिए जेल अधिकारियों ने सुशील को इजाज़त दे दी है. जेल अधिकारियों ने बताया कि करीब 6 से 7 कैदी इस समय जेल में सुशील से ट्रेनिंग ले रहे हैं.

अधिकारियों के मुताबिक अभी हाल ही में सुशील कुमार ने जेल में ये ट्रेनिंग देनी शुरू की है. किसी कैदी को अगर सुशील से ट्रेनिंग चाहिए तो वो ले सकता है. हालाकि इसकी प्लानिंग पहले भी की गई थी लेकिन कोरोना की वजह से शुरू नहीं हो पाया था. सुशील कुमार और उसका साथी अजय कुमार मर्डर के मामले में 23 मई 2021 से ही जेल में बंद है. दोनों पर रेसलर सागर धनखड़ की हत्या का आरोप है.

साल 2021, 4 और 5 मई के दरमियान रात में दिल्ली के छात्रसाल स्टेडियम में दो पहलवानों के गुटों का झगड़ा हुआ. इस झगड़े में पहलवान सागर धनखड़ की मौत हो गई. मामला हाइलाइट इसीलिए हुआ क्योंकि इसमे रेसलर सुशील कुमार का नाम शामिल था. पुलिस को सबूत के तौर पर मिले वीडियो में सुशील कुमार का सागर को पीटते हुए वीडियो मिला. जिसके बाद से ही सुशील सलाखों के पीछे है.

    follow google newsfollow whatsapp