क्राइम शो CID के 'फ्रेडरिक्स' की मौत, एक्टर दिनेश फड़नीस की देर रात हुई मौत

Dinesh Phadnis Passed Away: सोनी टीवी के क्राइम शो CID में एक सीआईडी अधिकारी फ्रेडरिक्स का किरदार निभाने वाले अभिनेता दिनेश फड़नीस का निधन हो गया। दिनेश का मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर की वजह से निधन हुआ।

Dinesh Phadnis Passed Away

Dinesh Phadnis Passed Away

05 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 5 2023 11:35 AM)

follow google news

Dinesh Phadnis Passed Away : सोनी टीवी के क्राइम शो CID में एक सीआईडी अधिकारी फ्रेडरिक्स का किरदार निभाने वाले अभिनेता दिनेश फड़नीस का निधन हो गया। दिनेश का मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर की वजह से निधन हुआ। देर रात उनकी मौत हुई। वो दो दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती हुए थे।

उन्होंने कांदिवली के तुंगा अस्पताल में सोमवार देर रात 12.08 बजे अंतिम सांस ली। उनकी हालत को देखते हुए एक्टर को वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन डाक्टर्स उन्हें बचा नहीं पाए।

बोरिवली के दौलत नगर श्मशान भूमि में दिनेश फड़नीस का अंतिम संस्कार किया जाएगा। दिनेश ने टीवी शोज़ के अलावा कई फ़िल्मों में भी‌ काम किया था। वो 1998 में सीआईडी के शुरुआत से ही शो के साथ जुड़े थे। 
दिनेश ने 'सरफरोश' , 'सुपर 30', ऑफिसर और 'मेला' जैसी फिल्मों में अभिनय किया था। 

    follow google newsfollow whatsapp