Crime News: नौ साल की 'इंस्टा क्वीन' ने किया सुसाइड, पापा ने कहा कुछ ऐसी कि...

Crime News: नौ साल की इंस्टा क्वीन बच्ची ने की आत्महत्या, पापा ने ऐसा क्या कह दिया कि उठाया इतना बड़ा कदम.

Social Media

Social Media

30 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 30 2023 11:03 AM)

follow google news

Crime News: तमिलनाडु (Tamilnadu) के पेरियाकुप्पम (Periyakuppam) से बड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक नौ साल की बच्ची जो सोशल मीडिया (Social Media Queen) क्वीन है, उस बच्ची ने आत्महत्या (Suicide) कर ली है. इसके पीछे का कारण सुनकर शायद आप हैरान रह जाएंगे. एक नौ साल की बच्ची के लिए सुसाइड (Nine year girl attempted suicide)जैसा कदम उठाना ये सोचने पर मजबूर कर देता है कि इतनी छोटी उम्र की बच्ची ये कैसे कर सकती है. असल में इस बच्ची के माता-पिता ने उसे पढ़ाई करने के लिए बोला था, बस इतनी सी बात से नाराज होकर बच्ची ने खुद की जान ले ली.

Nine Year Girl Pratiksha Suicide Case | Social Media

Crime News:दरअसल जब प्रतिक्षा (Pratiksha) के पिता कृष्णमूर्ति ने उसे अपने ससुराल के बाहर खेलते हुए देखा तो अपनी बेटी से कहा कि घर जाकर पढ़ाई करो और उसे घर की चाबी दे दी. प्रतिक्षा के पिता अपनी बाइक में पेट्रोल (Petrol Pump) भराने के लिए वहीं से पेट्रोल पंप चले गए. रात के करीब 8 बज के 15 मिनट पर कृष्णमूर्ति घर पहुंचे तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था. प्रतिक्षा के पिता ने उसे आवाज दी लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया. बेचैन होकर कृष्णमूर्ति ने घर की खिड़की तौड़ी और घर के अंदर चले गए. 

जैसे ही कृष्णमूर्ति घर में पहुंचा तो देखा कि उसकी बेटी प्रतिक्षा गले में तौलिया डाले हुए पंखे से लटकी हुई है और छटपटा रही है. उसे आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. एक नौ साल की बच्ची जो सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर खुश रहा करती थी अचानक से अपने पिता की बात पर नाराज होकर उसने आत्महत्या कर ली. शायद ये सब भी उसने सोशल मीडिया से ही सीखा होगा कि कैसे एक पल में जिंदगी को खत्म करना है.   

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp