RAJASTHAN CRIME NEWS ANTI CORRUPTION RAID ON CLERK HOUSE:
धनकुबेर निकला राजस्थान का ये क्लर्क, भ्रष्टाचार ब्यूरो के छापों में मिले करोड़ों !
राजस्थान के एंटी करप्शन ब्यूरो (anti corruption bureau) की भ्रष्ट बाबू के यहां रेड, रेड में मिली करोडो़ं की संपत्ति for more crime news read crime tak
ADVERTISEMENT
01 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)
झालावाड़ शहर की कनक रेजिडेंसी सोसायटी पर जब एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने छापेमारी की तो हड़कंप मच गया। यहां पर पर रहने वाले नगर परिषद के क्लर्क श्याम कुमार गुर्जर के घर पर ये छापेमारी की गई थी। काफी वक्त से एंटी करप्शन ब्यूरो को श्याम कुमार की अकूत संपत्ति की सूचना मिल रही थी।
ADVERTISEMENT
रविवार रात हुई इस छापेमारी में एसीबी की टीम को श्याम कुमार के घर से 13 लाख 15 हजार 600 रुपए नकद, 1 किलो 646 ग्राम सोने के जेवरात और 2 किलो 479 ग्राम चांदी के जेवरात बरामद हुए।
श्याम कुमार और उसकी पत्नी राधा बाई के नाम पर अन्य बेनामी करीब 78 लाख रुपए कीमत की 39 बीघा कृषि भूमि, तीन मकानों के दस्तावेज भी बरामद हुए। इस संपत्ति को जब्त कर लिया गया है।
छापेमारी टीम को लीड कर रहे एसीबी बूंदी के डीएसपी ज्ञान चंद मीणा के मुताबिक झालावाड़ नगर परिषद में तैनात क्लर्क श्यामलाल गुर्जर के खिलाफ सेवाकाल के दौरान करीब 2 करोड़ 33 लाख 99 हजार रुपए की आय से अधिक संपत्ति होने के आरोप के तहत केस संख्या 406/21 के तहत मामला दर्ज हुआ था।
मामले की जांच के दौरान एसीबी कोर्ट कोटा से सर्च वारंट लेकर झालावाड़ में कनक रेजिडेंसी के मकान नंबर 52 पर छापेमारी की गई। अभी तक कुल 3 करोड़ 6 लाख 15 हजार की संपत्ति का पता चला है। ये आरोपी की इनकम से 750 फीसदी ज्यादा है। एसीबी की टीम ने नकद राशि, कृषि भूमि के दस्तावेज, मकानों के दस्तावेज और जेवरात को जब्त कर लिया है।
क्या हुआ बरामद?
* 13 लाख 15 हजार 600 रुपए नकद
* 1 किलो 646 ग्राम सोने के जेवरात (करीब 75 लाख रुपए)
* 2 किलो 479 ग्राम चांदी के जेवरात (करीब 2 लाख रुपए)
* 3 आवासीय मकान (करीब 1.5 करोड़ रुपए)
* 39 बीघा कृषि भूमि (करीब 78 लाख रुपए)
ADVERTISEMENT