Jharkhand News: झारखंड (Jharkhand) में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. झारखंड से एकबार फिर हैरान करने वाली खबर सामने आई है. लगातार गोलीबारी (Firing) की घटनाएं सामने आ रहीं हैं. ताजा मामले में एक शख्स की आंख में गोली (Gunshot in Eye) मारने की खबर सामने आई है. परिवार वालों ने जमशेदपुर एमजीएम पहुंचाया. जहां डॉक्टर्स ने उसे गंभीर हालत को देखते हए रांची के रिम्स रेफर कर दिया. फिलहाल रिम्स में उसका इलाज कराया जा रहा है.
Crime News: झारखंड में नहीं रुक रहा अपराध, दोस्तों ने ही मारी आंख में गोली
Crime News: झारखंड के सरायकेला खरसावां (Saraikela Kharaswan) में दोस्तों ने ही मार दी दोस्त की आंख में गोली, पीड़ित का गंभीर हाल में हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
ADVERTISEMENT
Crime News
08 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)
ADVERTISEMENT
दाहिनी आंख में मारी गोली
ये मामला है बिहार के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत का है. जहां बागों उर्फ भगवान को उसके दोस्तों ने ही गोली मार दी. गोली निकल कर उसके सीधी आंख में लगी. पीड़ित के भाई ने बताया कि वो अपने दोस्तों के साथ था तभी बात-बात में दोस्तों ने गोली चला दी. इसके पीछे की वजह का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. फायरिंग करना जैसे कोई आम बात हो गई है. फिलहाल पीड़ित का अभी इलाज चल रहा है. आंख में गोली लगने की वजह से हालत गंभी है.
ADVERTISEMENT