Naxal Attack : छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर नक्सली हमले में 3 CRPF जवान शहीद, कई घायल

chhattisgarh odisha Naxal Attack News : छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर बड़ा नक्सली हमला (Naxal). 3 जवान शहीद, कई घायल. रोड निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा देने आए थे जवान. उसी समय हुआ अटैक.

CrimeTak

21 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:20 PM)

follow google news

Chhattisgarh Odisha CRPF Naxals Attack : CRPF पर नक्सली हमले (Naxal Attack) की बड़ी खबर है. ये हमला छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर हुआ. इस हमले में 3 जवान शहीद हो गए. नक्सलियों (Naxals) ने ये हमला CRPF 19 बटालियन की रोड ओपनिंग पार्टी यानी (ROP) पार्टी पर किया. CRPF को ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में निशाना बनाया गया. इस घटना में कई जवान घायल हुए हैं.

21 जून को ये हमला दोपहर करीब ढाई बजे हुआ. उस समय CRPF की टीम ओडिशा के नौपाड़ा जिले में सड़क निर्माण को सिक्योरिटी मुहैया कराने के लिए निकली थी. उसी समय अचानक नक्सलियों ने अटैक किया. इस घटना में एएसआई शिशु पाल सिंह, एएसआई शिव लाल और कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार सिंह शहीद हो गए. हमले के बाद आरोपी नक्सली फरार हो गए.

बता दें कि करीब एक साल पहले भी छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने क बड़ा हमला किया था. ये हमला बीजापुर में सुरक्षाबलों पर हुआ था. जिसमें कुल 22 जवान शहीद हुए थे. ये हमला उस समय हुआ था जब सुरक्षाबल के जवान नक्सली कमांडर को पकड़ने गए थे. उसी समय 200 से ज्यादा नक्सलियों ने हमला कर दिया था. जिसमें देश के इतने जवान शहीद हो गए थे.

    follow google newsfollow whatsapp