CRIME NEWS MATERNAL GRANDMOTHER KILLED INFANT
आखिर नानी ने अपनी ही बेटी के नवजात बेटे का क्यों काट डाला प्राइवेट पार्ट?
tamil nadu crime news crime news grand mother killed infant latest crime news
ADVERTISEMENT
24 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)
वारदात तामिलनाडू के शहर कोयंबतूर की है। यहां पर 24 साल की एश्वर्या अपने पति भास्करन के साथ रहती थी। तीन महीने पहले एश्वर्या ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। एश्वर्या को एक बेटा और एक बेटी हुई थी। हर किसी को लग रहा था कि बेटा और बेटी के होने से एश्वर्या का परिवार पूरा हो गया है। बेटे का नाम आर्यन जबकि बेटी का नाम आरिका रखा गया।
ADVERTISEMENT
घर में सब लोग बेहद खुश थे, बच्चों को देखने के लिए रिश्तेदारों का आना जाना लगा हुआ था। बच्चों के पैदा होने की खबर जब एश्वर्या के मायके में हुई तो वहां से भी एश्वर्या की मां अपने नवासों को देखने के लिए मदुरई से कोयंबतूर आई। साथ में एश्वर्या का भाई भी आया था।
एश्वर्या को कुछ दवाइयां लेकर आनी थी वो अपने बच्चों को अपनी मां के हवाले छोड़कर भाई के साथ दवाइयां लेने के लिए बाजार चली गई। एश्वर्या का पति भास्करन पहले ही अपने ऑफिस जा चुका था। दोनों बच्चों की हिफाजत एश्वर्या की मां के ही भरोसे थी।
करीब आधे घंटे बाद एश्वर्या बाजार से दवाई लेने के बाद घर वापस लौटी। घर का मंजर देखकर एश्वर्या के पैरों तले जमीन खिसक गई । बिस्तर बुरी तरह से खून से सना हुआ था। उसका तीन महीने का बेटा खून से सराबोर था। उसके जिस्म पर कई घाव थे और उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया गया था।
CRIME NEWS MATERNAL GRANDMOTHER KILLED INFANT
बच्चे की हालत देखकर एश्वर्या गश खा गई। घर में ना तो एश्वर्या को अपनी मां और ना ही अपनी बच्ची दिख रही थी। पहले तो लगा कि कहीं एश्वर्या की मां ही बच्ची को लेकर भाग तो नहीं गई है। हालांकि बाहर भागने से पहले एक बार घर की तलाशी लेना सही समझा गया।
जल्दी-जल्दी घर के कमरों और बाथरुम में नजर दौड़ाई तो बाथरुम में ही एश्वर्या की बेटी भी बुरी तरह से जख्मी हालत में फर्श पर पड़ी हुई थी। आनन-फानन में दोनों बच्चों को उठाकर अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने एश्वर्या के बेटे आर्यन को मृत घोषित कर दिया।
CRIME NEWS MATERNAL GRANDMOTHER KILLED INFANT
बच्ची का इलाज अस्पताल में चल रहा है और उसे ICU में रखा गया है। बच्ची के जिस्म पर भी कई वार है और वो बुरी तरह से जख्मी है। इत्तिला मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उसने बच्चे की लाश को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अभी तक की तफ्तीश में सामने आया है कि एश्वर्या के पिता मदुरई पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। 45 साल की उसकी मां शांति पिछले काफी वक्त से मानिसक तौर पर बीमार चल रही थी लेकिन किसी को इस बात का अंदाजा तक नहीं था कि शांति बच्चों के साथ भी ऐसी वारदात को अंजाम दे सकती है।
ADVERTISEMENT