Crime News: पाकिस्तान (Pakistan) के सबसे बड़े शहर कराची में देर शाम पुलिस मुख्यालय गोलियों (Firing) की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. कुछ देर तक वहां मौजूद पुलिसकर्मी समझ नहीं पाए कि गोलियों की बौछार कहां से हो रही है. लेकिन जल्द ही आतंकी हमले से आशंकित जवानों ने मोर्चा संभाल लिया और जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. 4 घंटे से ज्यादा समय तक पुलिस और आतंकियों के बीच चली मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी मारे गए. जबकि एक नागरिक की भी मौत हो गई. वहीं, पुलिसकर्मियों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया. जबकि एक आत्मघाती हमलवार ने खुद को उड़ लिया. पुलिस मुख्याल पर हुए हमले में 18 लोग घायल भी हुए हैं. जिसमें पुलिसकर्मी और आम लोग शामिल हैं.
Crime News: पाकिस्तान पुलिस मुख्यालय में चली गोलियां
Crime News: पाकिस्तान के कराची में देर शाम पुलिस मुख्यालय में गोलिया (Firing) चली.
ADVERTISEMENT
Social Media
19 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)
Crime News: स्थानीय मीडिया के मुताबिक शहर के मध्य में मौजूद पुलिस मुख्यालय में शाम करीब सात बजे 8 से 10 आतंकी के घुसे थे. पुलिस की वर्दी में दो आतंकी मुख्य द्वार से घुसे जबकि बाकी के पीछे से आए. पांच मंजिलों वाले मुख्यालय भवन में घुसते ही आतंकियों ने ग्रेनेड फेंककर कई धमाके किए. वहीं कुछ ही देर में पुलिस और अर्धसैनिकों बलों के जवानों ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली है. बता दें कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने नवंबर 2022 में युद्धविराम खत्म करने का ऐलान किया था...जिसके बाद लगतार हमले हो रहे हैं..इसी महीने पेशावर की पुलिस लाइन में मौजूद मस्जिद पर आत्मघाती हमला कर टीटीपी ने करीब एक सौ पुलिसकर्मियों और कई अन्य लोगों को मार डाला था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT