RAJASTHAN CRIME NEWS
Start up के लिए कर्ज लिया था, EMI चुकाने लिए कर डाली लूट, डिजिटल पेमेंट से पकड़े गए
start up की emi भरने के लिए दिया लूट की वारदात को अंजाम, पुलिस ने 800 कैमरे खंगाल कर पकड़ा, पेट्रोल का डिजिटल पेमेंट पड़ गया बदमाशों पर भारी read crime tak for hindi crime news
ADVERTISEMENT
05 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)
अलवर के भिवाड़ी में 25 अक्टूबर को एक लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। बाइक सवार बदमाशों ने एक कैश एजेंट से 8.70 लाख रुपए लूट लिए थे। 25 अक्टूबर को मटीला के पास हितेश पंजाबी नाम के एक शख्स के साथ लूट की ये वारदात हुई। लूट की इस वारदात को सुलझाने के लिए पुलिस ने कई टीमें बनाई।
ADVERTISEMENT
सभी टीमों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं। एक टीम को मौका-ए-वारदात और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने को कहा गया। पुलिस की इस टीम ने 9 दिन तक करीब 800 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। लूट की ये वारदात मटीला में हुई थी। इसको सुलझाने के लिए पुलिस ने अलवर के मटीला इलाके से कैमरों को खंगालना शुरु किया
यहां से कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए भिवाड़ी, धारुहेड़ा, बिलासपुर, पचगांवा, मानेसर, खेडकीदौला टोल, गुरुग्राम के राजीव नगर, इफ्को चौक, एटलस चौक, रजोकरी होते हुए द्वारिका दिल्ली तक पुलिस बदमाशों को खोजते-खोजते पहुंच गई।
ये रास्ता करीब 80 किलोमीटर का था जिस पर ये सीसीटीवी कैमरे लगे थे। हालांकि इतने कैमरे देखने के बाद भी पुलिस को ना तो बदमाशों की बाइक का नंबर पता चल पाया और ना ही उनकी शक्ल ही नजर आई।
पेट्रोल पंप पर लगे कैमरे से मिला सुराग
दरअसल पुलिस जब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी तो उन्हें दो पेट्रोल पंप से बेहद अहम सुराग मिले। पहला सुराग था बदमाशों की बाइक का नंबर दूसरा सुराग था उनका चेहरा क्योंकि यहां पर पेट्रोल भरवाते समय दोनों ने अपना हैलमेट उतारा था। सबसे अहम सुराग था बदमाशों का मोबाइल नंबर क्योंकि उन्होंने पेट्रोल डलाने के बाद उसका डिजीटल पेमेंट किया था।
बस इसके बाद पुलिस ने पेटीएम से बदमाशों का पता-ठिकाना मालूम चल गया और पुलिस की टीम ने दिल्ली के द्वारिका इलाके में रेड कर दी। पुलिस ने यहां से मामले के आरोपी सुनील और दीपक को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने लूट की वारदात कबूल कर ली।
स्टार्ट अप का लोन चुकाने के लिए लूट
सुनील और दीपक ने बताया कोरोना से पहले स्टार्ट-अप शुरू किया था। उन्होंने एक के बाद एक तीन स्टार्टअप में पैसा लगाया। इसके लिए दोनों ने करीब 10 लाख रुपए तक का लोन अलग-अलग लोगों से लिया था।
कोरोना में हुए नुकसान के बाद दोनों कर्जा नहीं उतार पा रहे थे। उन्हें भिवाड़ी में रहने वाले एक दोस्त ने लूट करने की सलाह दी। साथ में ये भी बताया कि भिवाड़ी में आसानी से वारदात को अंजाम दिया जा सकता है जिसके बाद टार्गेट और जगह चुनी गई।
वारदात वाले दिन दोनों ने कलेक्शन एजेंट को अपना निशाना बनाया और फिर वारदात करने के बाद दिल्ली निकल गए। वारदात को नौ दिन का वक्त बीत जाने पर दोनों को लग रहा था कि अब वो पुलिस के हाथ नहीं आएंगे लेकिन उनके डिजिटल पेमेंट ने पुलिस को उन तक पहुंचा दिया।
ADVERTISEMENT