Indore: इंदौर में पुलिस के हत्थे चढ़े नकली पुलिस अफसर केस में रोज नए-नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. दरसल पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी युवक के साथ जो तांत्रिक छोटू महाराज पुलिस की गिरफ्त में आया है, वह असल में महिला है, जो पुरुष का वेश धारण करके महिलाओं को ठगता है. जांच में ये भी पता चला है कि तांत्रिक छोटू महाराज विवाहिति है औक वग पति विवाद के बाद भागकर इंदौक आ गई थी.
ये बाबा पुरुष नहीं, महा...ठग निकला, तांत्रिक छोटू महाराज की दाढ़ी-मूंछ के पीछे छुपा है ये गहरा राज़
This Baba is not a man, he turned out to be a great thug, this deep secret is hidden behind the beard and mustache of Tantric Chhotu Maharaj
ADVERTISEMENT
26 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)
ADVERTISEMENT
फैसबुक पर हुई थी बाबा से दोस्ती
दोनों एक दुसरे से काफी दुर थे और अलग राज्य से होने के बाद सिमरन ने फेसबुक के माध्यम से एक बाबा से दोस्ती की. इसके बाद वह सुपर कॉरिडोर के पास रहने वाले एक बाबा के यहां आने लगी. साल 2016 में उज्जैन सिंहस्थ में जाकर सिमरन ने देखा कि बाबा की पूछ परख अच्छी होती है. इसके बाद सिमरन ने बाबा बनने का प्लानिंग की और वहां इदौर आकर छोटू बाबा बन गई.
कुछ ऐसे हुई फर्जि IPS की एंट्री
सुपर कॉरिडोक आकर छोटू बाबा ने अपना काम शुरु किया. वहां तंत्र-मंत्र की क्रिया के नाम पर लोगों से रुपए लेने शुरु किए. कुछ समय बाद वहां पर नकली पुलिस अधिकारी बनकर रवि सोलंकी से छोटू बाबा कीमुलाकत हुई, वहीं से महिलाओं को ठगना और उन्हें तंत्र मंत्र का झांसा देने का काम भी शुरू हुआ. आश्रम में विष्णु नाम का एक युवक भी आया करता था, जो कि अपने आप को बड़ा तांत्रिक बताता है. इससे छोटू महाराज काफी प्रभावित थी. विष्णु दावा करता था कि वह आसमान से बारिश करा देगा। उसने किशनगंज के श्मशान में बारिश भी कराई थी. यह एक लाख रुपए तक की थी. इसके बाद सीमा और रवि का उस पर भरोसा बढ़ गया.
8 लाख रुपए लिए, लेकिन बारिश हुई 8 हजार रुपए की
जांच में पता चला है कि छोटू महाराज अपने पास आने वाली महिलाओं को रवि सोलंकी से मिलवाती थी और अपना रसूख जमाने के लिए आईपीएस अफसर बताकर उसे अपना बेटा बताती थी. दोनों मिलकर महिलाओं को नोटों की बारिश कराने का झांसा देते थे. दरअसल उनका एक साथी तांत्रिक प्रेत आत्माओं से नोटों की बारिश कराने का दावा करता था. छोटू महाराज और रवि सोलंकी महिलाओं से पैसे लेकर नोटों की बारिश से उनके पैसे दोगुने-तीन गुने करने का झांसा देते थे.
इसके बाद ये सभी ठग पीड़ितों को साजिश के तहत श्मशान ले जाते थे और वहां तंत्र क्रियाएं करने का ढोंग करते थे. इस दौरान वह पीड़ितों को कहते थे कि उन्हें तंत्र क्रिया के दौरान डरना नहीं है वरना तंत्र विफल हो जाएगा लेकिन इस दौरान उनके ही साथी ऐसी डरावनी-डरावनी आवाजें निकालते कि पीड़ित डरकर भाग जाते थे. इस तरह ये ठग लोगों को ठगते थे. फिलहाल पुलिस प्रेतों से नोटों की बारिश कराने का दावा करने वाले एक अन्य तांत्रिक की तलाश कर रही है.
इसके बाद पुलिस ने छोटू महाराज उर्फ सीमानंद को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में पता चला कि छोटू महाराज असल में एक महिला है जो पुरुष बनकर महिलाओं के साथ ठगी करता है.
ADVERTISEMENT