Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के एक गांव में बुधवार सुबह एक जंगली हाथी ने उत्पात मचाया और खेत में काम कर रहे एक युगल को हमला कर मार डाला, जबकि एक अन्य व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जो उसके साथ सेल्फी ले रहा था। वन विभाग के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। चित्तूर जिला वन अधिकारी (डीएफओ) चैतन्य कुमार रेड्डी ने कहा, ‘‘इसने पहले एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, जो इसके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था और बाद में युगल को मार डाला।’’
हाथी के हमले में दंपती की मौत, सेल्फी लेने वाले युवक को घायल किया
Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के एक गांव में बुधवार सुबह एक जंगली हाथी ने उत्पात मचाया और खेत में काम कर रहे एक युगल को हमला कर मार डाला।
ADVERTISEMENT
जांच जारी
30 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 30 2023 11:05 PM)
एक जंगली हाथी ने उत्पात मचाया
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि हाथी ने एक गाय को भी कुचलकर मार डाला। यह घटना आज सुबह करीब साढ़े सात बजे चित्तूर शहर से लगभग 15 किमी दूर गुडीपाला मंडल के 190 रामापुरम गांव में हुई। डीएफओ के अनुसार, यह हाथी तमिलनाडु में अपने झुंड से भटक गया है और अब भी गांव में ही घूम रहा है।
घटना से ग्रामीणों में दहशत
वन विभाग ने गांव से इसे भगाने के लिए 60 कर्मियों को तैनात किया है, इसक लिये कुमकियों (प्रशिक्षित हाथी) की भी मदद भी ली जा रही है। इस बीच, इस घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई और उन्होंने हाथी के हमले के खिलाफ चेन्नई राजमार्ग पर विरोध प्रदर्शन किया। अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की। उन्होंने पीड़ितों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये बतौर मुआवजा देने का भी आश्वासन दिया ।
(PTI)
ADVERTISEMENT