पंजाब में यारियां-2 पर विवाद, एक्टर-डायरेक्टर-प्रोड्यूसर पर FIR दर्ज

Punjab Crime News: फिल्म यारियां-2 के एक्टर-डायरेक्टर-प्रोड्यूसर पर सिख चिह्नों की बेअदबी करके भावनाएं आहत करने के गंभीर आरोप लगे हैं।

एक्टर-डायरेक्टर-प्रोड्यूसर पर FIR दर्ज

एक्टर-डायरेक्टर-प्रोड्यूसर पर FIR दर्ज

31 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 31 2023 5:35 PM)

follow google news

Punjab Crime News: पंजाब में बॉलीवुड मूवी यारियां-2 को विवाद छिड़ गया है। मूवी के एक्टर निजान जाफरी, डायरेक्टर राधिका राव, विनय सपरू और प्रोड्यूसर टी सीरीज कंपनी के मालिक भूषण कुमार के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। फिल्म में सिरी साहिब (किरपाण) दिखाने को लेकर सिखों की सिरमौर संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कड़ी आपत्ति दर्ज की करते हुए नोटिस जारी किया।

धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

वहीं अब जालंधर जिले में सिख तालमेल कमेटी के सदस्यों ने पुलिस थाना डिवीजन नंबर 4 में एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए 295-A के तहत मामला दर्ज करवा दिया है। सिख तालमेल कमेटी की तरफ से FIR हरप्रीत सिंह नीटू ने दर्ज करवाई है। 

FIR हरप्रीत सिंह नीटू ने दर्ज कराई  

अपनी शिकायत में कहा है कि यारियां-2 के गाने में जानबूझ कर सिखों की भावनाओं को आहत करने के लिए श्री साहिब पहन कर गाना फिल्माया गया है। इससे जहां सिख चिह्नों का अपमान हुआ है, वहीं सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

    follow google newsfollow whatsapp