जेल में बंद महाठग सुकेश की वजह से उड़ी तिहाड़ के अफसरों की नींद, अब इस तरह होगी निगरानी

Conman Sukesh Tihar: तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद महाठग (Conman) सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) के लेकर परेशान जेल अधिकारियों ने अब उसे 24 घंटे CCTV की निगरानी में रखने का फैसला किया है।

CrimeTak

07 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:22 PM)

follow google news

Conman Sukesh Tihar: दिल्ली (Delhi) की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद नए जमाने का नटवरलाल और महाठग (Conman) सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandra Shekhar) अब तिहाड़ के लिए ही मुसीबत बनता जा रहा है। आलम ये है कि उसके नाम से ही तिहाड़ जेल के अधिकारियों (Jail Official) को पसीने आने लगे हैं क्योंकि उसकी हरकतों की वजह से परेशान जेल के अधिकारियों की नौकरी पर ही तलवार लटकनी शुरू हो गई है।

सुकेश चंद्रशेखर जब तक जेल से बाहर था तब उसने न जाने कितने लोगों का जीना हराम कर दिया। मगर पुलिस की गिरफ़्त में आने के बाद से उसने जेल अफसरों की नींद पर डाका डालना शुरू कर दिया है। आलम ये है कि तिहाड़ जेल के बड़े अधिकारियों ने अब उस पर नज़र रखने का एक बड़ा फैसला लिया है।

जेल में ही रहकर 100 करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुका सुकेश तिहाड़ की सुरक्षा के लिए जबसे खतरा बनना शुरू हुआ है तभी से जेल के सुरक्षा अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है। जेल के अधिकारी इस बात को लेकर डरे हुए हैं कि पता नहीं ये महाठग अब अपनी कौन सी शातिर चाल से कोई बड़ी मुसीबत न खड़ी कर दे जिससे जेल अधिकारियों पर गाज गिर जाए।

Conman Sukesh Tihar: लिहाजा अब तू डाल डाल तो मैं पात पात की तर्ज पर तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने सुकेश पर 24 घंटे नज़र रखने का पुख़्ता बंदोबस्त किया है। जेल प्रशासन ने बाकायदा एक आदेश जारी करके इस महाठग को CCTV की निगरानी में रखने का फैसला किया है।

जेल प्रशासन की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि सुकेश चंद्रशेखर को जब भी उसकी सेल से या फिर वार्ड से बाहर निकारा जाए तो सुकेश के साथ चलने वाले सुरक्षा प्रहरियों को बॉडी वॉर्न कैमरे लगाकर ही सुकेश के साथ चलना चाहिए..ताकि उसकी हरकत पर नज़र रखी जा सके और उसकी करतूतें CCTV में कैद होती रहे। ऐसा इसलिए भी ज़रूरी है ताकि उसकी मूवमेंट की तमाम तस्वीरों की रिकॉर्डिंग को भी रिकॉर्ड में रखा जा सके।

तिहाड़ जेल के अधिकारी इस बात से अच्छी तरह से वाकिफ हैं कि कड़ी सुरक्षा में रहने के बावजूद जेल की सुरक्षा में सेंधमारी करता रहता है। कुछ अरसा पहले ही जेल का एक नर्सिंग स्टाफ पकड़ा गया था जो असल में सुकेश का मैसेंजर बना हुआ था। वो सुकेश का मैसेज जेल से बाहर पहुँचाया करता था।

Conman Sukesh Tihar: इतना ही नहीं, सुकेश जेल के भीतर अपनी पत्नी लीना से मिलने के लिए भी अक्सर बवाल तक करता रहता है। कुछ रोज़ पहले सुकेश ने अपनी बीवी लीना से मिलने के लिए भूख हड़ताल तक कर दी थी। जिसने तिहाड़ के कई अधिकारियों को मुसीबत में डाल दिया था।

सुकेश चंद्रशेखर इतना शातिर है कि उसने जेल से बैठे बैठे 100 करोड़ से ज़्यादा की ठगी कर डाली थी। और उसके इस कारनामों ने कई जेल अधिकारियों को सलाखों के पीछे तक पहुँचा दिया था। इसके अलावा कई अधिकारियों पर अब भी जांच की आंच आ चुकी है। लिहाजा मौजूदा सूरते हाल में तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने अब फैसला किया है कि इस इस अंडरट्रायल कैदी की सुरक्षा के लिए अब खास इंतजाम किए जाएंगे ताकि वो अब सीसीटीवी की नज़रों से दूर न रह सके।

    follow google newsfollow whatsapp